इंडिया न्यूज़, Bilaspur News(42 trains canceled): प्रदेश में अब फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदेश से निकलने वाली करीब 42 ट्रेन को रद्द किया है। यह ट्रेनें करीब 18 दिनों के लिए रद्द की गई है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के कार्य और जबलपुर के न्यू कटनी जंकशन पर लाइन का दोहरीकरण के नाम पर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसके अलावा संबलपुर रेल मंडल में भी यह कार्य चल रहा है। प्रशासन की और से यात्राओं को हुई असुविधा के कारण खेद व्यक्त किया है।
(42 trains canceled again in the state from today till October 3) जानकारी के मुताबिक इन दिनों में बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 18234 रद्द है, इसके अलावा इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 18233, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द गाड़ी संख्या 18235, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी। ये गाड़िया पुरे 18 दिन तक रद्द रहेगी।
15 सितंबर से 2 अक्टूबर बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द, 15 सितंबर से 3 अक्टूबर जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द है, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस भी इन्ही दिनों में रद्द रह्वेगी। 21 और 28 सितंबर को संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस नहीं छ्लेगी जबकि 22 और 29 को जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस कैंसल है। 18 सितंबर से 2 तक दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 19 सितंबर से 28 तक कानपूर से लेकर दुर्ग जाने वाली रेल नहीं चलेगी। 22 सितंबर से 29 तक दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द है। जबकि 20 एवं 27 को निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल ट्रैन रद्द है। इसके अलावा भी कई ट्रेन को मिलकर कुल 42 ट्रैन को रद्द किया गया है।
मार्च के बाद से लेकर जून तक करीब 50 ट्रेन रद्द कर दी जा चुकी है। यह सिलसिला वैसे तो जनवरी के अंत से ही शुरू हो गया था। जबकि जुलाई में थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब अगस्त में भी काफी ट्रेन को रद्द किया गया है। इसके चलते कई यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पढ़ रहा है। हालांकि कई बार एग्जाम के चलते कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए गए। लेकिन फिर भी हर बार काम चलने का हवाला देकर ट्रेन को रद्द किया गया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ में धान-मक्का बेचने के लिए पंजीकरण शुरू, जाने लास्ट डेट
यह भी पढ़ें : युवाओं को ITI ट्रेनिंग के बाद रखा अप्रेंटिसशिप फिर भी नहीं मिला काम, SECL मुख्यालय का किया घेराव