इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे है जिसे नक्सलों को ढेर किया जा रहा है या फिर दबोचा जा रहा है। हालांकि अब से पहले प्रदेश में बारिश के दिनों में यह अभियान रोक दिए जाते थे लेकिन अब इस अभियान को नहीं रोका गया।
(4 Naxalites Arrested) जिसके चलते प्रदेश के बीजापुर जिले में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान चलकर 4 नक्सलों को गिरफ्तार किया है । बता दें कि इनमें से एक नक्सल पामेड़ की नक्सली घटना में शामिल था। पुलिस को सुचना मिली थी की नक्सल अपनी पहचान बदलकर तेलंगाना के गोदावरी जिले में थाना कुकनुर के गांव लंकापल्ली में रह रहा है।
(Anti-Naxal operation in Bijapur) जब पुलिस को इस बारे में सूचन मिली की नक्सल भेष बदलकर तेलंगाना में रह रह है तो 7 सितंबर को थाना प्रभावी रघुवीर सिंह चंद्रा को जिस ठिकाने की सूचन मिली थी उस पर पहुंच गए। जिससे नक्सली को दबोच लिया गया। इस नक्सली ने 2004 में फरवरी में पामेड़ क्षेत्र में पामेड़ छसबल कैंप पर हमाल किया था।
फिर सितंबर में उसी वर्ष तिम्मापुरम एवं तोंगगुडा के जंगल में पुलिस पार्टी पर ब्लाॅस्ट एवं फायरिंग की थी। इसके उपरांत जून 2005 में थाना पामेड़ में फायरिंग की। जून 2005 के अंत में तोंगगुड़ा नाला के पास बम लगाया, इसी महीने पामेड़ के पास पुलिस पर बम ब्लाॅस्ट करने में शामिल। जिसके चलते इस नक्सली पर थाने में करीब 9 वारंट जारी हुए थे।
(Anti-Naxal operation in Bijapur) बीजापुर में ही 2 और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक STF और तर्रेम थाने की संयुक्त टीम 8 सितंबर को पेद्दागेलुर और गुंडम की और गई थी। जिसके चलते उन्होंने देखा की पेद्दागेलुर के पहले पगडंडी में कुछ लोग गद्दा खोदकर कुछ समान दबा रहे थे, जो पुलिस को देखते ही पटके फोड़ने लगे और भाग निकले। जिसके चलते पुलिस ने 2 नक्सलों को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पिटठू बैग, एक पाइप बम, 20 मीटर बिजली तार, दो बैटरी, दो पैकेट जिलेटीन, तार बरामद किया ।
इसके अलावा करोबा (korba) में भी एक लूट में शामिल महिला नक्सल को गिरफ्तार किया गया है। यह महिला भी 2019 में हुई एक लूट में शामिल थी जो अपनी पहचान छिपकर ग्राम वद्दीपेटा, उंजापल्ली में रह रही थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कलेक्टोरेट को घेरा
यह भी पढ़ें : CGPSC में होगी 40 सिविल जज की भर्ती, जानें पुलिस भर्ती के 975 पदों की प्रक्रिया, वैज्ञानिक पदों पर परीक्षा