इंडिया न्यूज़, Raipur News: रायपुर में लगातार ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। अब एक शोरूम में सस्ती कार दिलवाने का दिलासा देकर करीब 35 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। इस ठगी में आरोपित राजेंद्र ने सस्ती कार दिलवाने की बात करते हुए चंद्रशेखर और उनके परिजनों से करीब 35 लाख रुपये की रकम को चपत कर दिया है।
इसके उपरांत ग्राहक को न तो पैसे वापिस दिए जा रहे है और न ही कार का कोइन इंतज़ाम किया गया है। जिसके चलते चंद्रशेखर मरकाम ने राजेंद्र प्रसाद साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। यह मामला टिकरापारा थाने क्षेत्र का बताया जा रहा है। टिकरापारा थाना इलाके की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राहक चंद्रशेखर ने कहा कि वह शोरूम से करीब 2 वर्ष पुरानी कार छूट पर लेना चाहता था। जिसके चलते चंद्रशेखर ने करीब 35 लाख रुपये कुछ किस्तों में आरोपित राजेंद्र को दें दिए, लेकिन इसके उपरांत ग्रहक को न तो पैसे वापिस मिले और न गाड़ी दी गई। जिसके चलते पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। बता दें कि चंद्रशेखर मरकाम बिलासपुर जिले का निवासी है। जबकि राजेंद्र न्यू चंगोरा भाटा में रायपुर का निवासी है। जिसके चलते राजेंद्र ने यह कहकर पैसे ले लिए कि उसकी इस शोरूम में अच्छी जान पहचान है। जिस कारण वह कर सस्ते रेट पर दिलवा देगा।
जानकारी के मुताबिक, ग्राहक ने राजेंद्र को करीब 26 लाख रुपये तो बैंक से सीधे ट्रांसफर करके दें दिए, जबकि बाकि की रकम नगदी के रूप में दी। हालांकि इस बात को अब दो साल बीत चुके है यह पैसे 2020 में कार खरीदने के लिए दिए गए थे। लेकिन इतना समय निकलने के बाद भी न तो पैसे वापिस आए है और न ही कार मिली है। जिसके चलते थाने में रिपोर्ट की गई है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी के बारे में छानबीन कर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि चंद्रशेखर मरकाम बिलासपुर जिले का रहने वाला है। उन्होंने और उसके परिजनों ने कम दाम में कार लेने के लिए करीब 35 लाख रुपये रायपुर के रहने वाले राजेंद्र को दिए थे।
यह भी पढ़ें : भिलाई में आज डेडलिफ्ट टूर्नामेंट 10 बजे से शुरू, RAW के निर्देश से हो रहा आयोजन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube