थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि शिवनंदन मरकाम जिसकी आयु करीब 35 वर्ष है वह दीवान टोला का निवासी है जो अपनी मां चंपा बाई जिसकी उम्र 60 साल है उनके साथ एवं अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सड़क चिरचारी में बुखार का इलाज करवाने के लिए लेकर जा रहे थे। जिसक चलते वापसी में चिरचारी के निकट एक तेज रफ़्तार कार ने उन्हें टक्क्र मर दी (car hit bike)। जिसके चलते तीनों को गंभीर चोटे आई एवं तीनों गया घायल हो गए।
एक्सीडेंट होते ही आस -पास के लोग वहां इकठा हो गए जिसके चलते पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। जिसके चलते उन्हें (Rajnandgaon) राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इलाज के दौरान तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभावी ने कहा कि कार ड्राइवर गोंदिया की ओर जाता हुआ देखा गया है। हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना ग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है । मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
करीब 5 माह पहले भी जिले में ऐसी ही घटना में करीब 3 लोगों की जान गई थी। जबकि 16 लोग घायल हुए थे। यह हादसा मवेशी को बचने के लिए हुआ था। अप्रैल में ऐसे ही कार में आग लगने से 5 लोग जल गए थे। CM ने खैरागढ़ के कोचर के हादसे पर दुःख जताया है।