इंडिया न्यूज़, Raipur News: किसानों के लिए बांटे जा रहे बीज एवं खाद की जांच की जा रही है। जिसके चौंका देने वाले खुलासे हुए है। बीज के जांच किए गए सैंपल में से करीब 99 सैंपल फैल हो चुके है जबकि खाद की बात करें तो लगभग 105 से भी ज्यादा सैंपल फैल हुए है। (208 samples of fertilizers and seeds spread) ऐसे में किसानों को कई बार ख़राब खाद बीज या कीटनाशकों के प्रयोग से काफी नुकसान हुआ है। जिसके चलते अब बीज और खाद के सैंपल लिए जा रहे है।
(sale banned) जो खाद एवं बीज के सैंपल फैल हो चुके है अभी उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसी के चलते अब दुकानदारों को इस बारे में कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। कृषि विभाग के अपर संचालक SC पदम ने कहा कि अब बीज, खाद और कीटनाशकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि इनकी गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न किया जाए। इसी के चलते खाद, बीज एवं दवाइयों के सैंपल लिए जा रहे है ताकि गुणवत्ता कि जांच की जा सके। जैसे की पहले भी बताया है कि खाद और बीज कि अच्छी गुणवत्ता न होने से किसानों को भरी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
खाद, बीज, कीटनाशक की गुणवत्ता की जांच करने के लिए के सैंपल लिए गए, इसके लिए तीनों चीजों के लिए सैंपल के अलग- अलग लक्ष्य निर्धारित किए गए है। बीज की बात करें तो बीज के लिए 5000 नमूने लेने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि अभी तक करीब 2900 सैंपल लिए जा चुके है जिसमें से करीब 99 सैंपल फेल हो चुके है।
(shocking revelations made in investigation) ऐसे ही खाद के करीब 3000 नमूने लेने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अभी तक साढ़े 1900 सैंपल लिए जा चुके है इसमें से 105 से भी ज्यादा सैंपल फेल हो गए है। जबकि करीब 150 सैम्पलों की जांच अभी चल रही है। कीटनाशक के लिए भी 500 सैंपल लेने का लक्ष्य है, इसमें से 23 नमूनों की जांच हो चुकी है जिसमें से 4 सैंपल फेल हो गए है।
यह भी पढ़ें : रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में 70 रनों से जीती श्रीलंका
यह भी पढ़ें : 75 दिन चलने वाले बस्तर दशहरे में रथ परिक्रमा रस्म शुरू, 40 फिट लंबे रथ को लोगों ने खींचा