इंडिया न्यूज़, Raipur News: मेंटेनेंस के चलते रायपुर से निकलने वाली करीब 20 रेलगाड़िओ को कुछ समय पहले रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब उन ट्रेनों को फिर से चलाया जाएगा। इसी के चलते अब रायपुर से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। क्योकि अब रेल लंबे रुट की दुरी के लिए भी जल्द ही सीधी मिल जाएगी। जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में से कुछ ट्रेनें दुर्ग व गोंदिया से भी गुजरकर जाती है। बता दें कि दिसम्बर से लेकर अब तक करीब 250 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। करीब पिछले एक वर्ष से कभी कोई ट्रेन रद्द की जाती है तो कभी कोई ट्रैन शुरू की जाती है।
जानकारी के मुताबिक मेंटेनेंस कार्य के चलते भी कई गाड़ियों को रद्द किया गया था। हालांकि कई बार कोयला लेजाने वाली गाड़ियों को रास्ता देने की बात कहकर भी कई लंबी दुरी वाली ट्रेनों को रद्द किया गया। जिसके चलते पिछले एक वर्ष से यात्रियों को लगातार कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते लोगों की जेब पर भी असर पड़ा क्योंकि लोगों को समय पर पहुंचने के लिए एक्सप्रेस गाड़ी या फिर बसों में भी यात्रा करनी पड़ी। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस के चलते ट्रेनों को बंद करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक अब राजधानी से दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल होकर गुजरेगी इसके अलावा गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी। गोंदिया-इतवारी मेमू, बिलासपुर-इतवारी एक्स., इतवारी-बिलासपुर एक्स., रीवा-इतवारी एक्स., कोरबा-इतवारी एक्स, टाटा-इतवारी एक्स, इतवारी-टाटा एक्स, सिकंदरा-रायपुर एक्स,इतवारी-गोंदिया मेमू, रायपुर-इतवारी पैसेंजर, इतवारी- रायपुर पैसेंजर, रायपुर से सिकंदरा एक्सप्रेस शुरू की जा रही है।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि अब जयपुर से निकलने वाली करीब 20 रेलगाड़ियों को फिर से शुरू किया जा रहा है इन ट्रेनों के चलने से जयपुर के साथ-साथ कई अन्य शहरों के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। क्योंकि इनमें से कई ट्रेनें लंबी दुरी भी तय करती है। ट्रेनें न चलने से कई यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इनमें से कई डेली पैसेंजर भी है, जिन्हें ट्रेन का टाइम ऑफिस से के टाइम से। मैच न होने के कारण एक्सप्रेस ट्रेन या फिर बस में ज्यादा खर्च करके यात्रा करनी पड़ती थी। लेकिन अब 20 नई ट्रेन चलने से समय पर ही ट्रेन मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अपराधियों की बनाई क्रिमिनल गैलरी, 150 अपराधियों की लगाई फोटो
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube