इंडिया न्यूज़ Raipur News: प्रदेश में कॉफ़ी समय से कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही थी। जिसके चलते पहले ऑनलाइन आवेदन करवाए गए। कुछ विद्यार्थियों का रिजल्ट न आने के कारण आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी गई थी। लेकिन अब कई लिस्ट लगने के उपरांत भी प्रदेश के कॉलेज में करीब 20 फीसदी सीटें खली पड़ी है ( 20 percent seats vacant)।
इन खली सीट को भरने के लिए अब एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। (Admission without applying online) जिसके चलते अब कॉलेज में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रदेश के कॉलेज अपने स्तर पर ही करेगें। अब जिस सब्जेक्ट में भी स्थान खाली है। उसमे विद्यार्थी सीधा जाकर एडमिशन करवा सकते है। (Admission without applying online) पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University) में इस प्रकार 20 सितंबर तक एडमिशन होगें (Admission will be done by 20th September)।
रविशंकर विवि के अंतर्गत करीब 150 कॉलेज आते है। यह प्रवेश प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो गई थी, जिसके चलते प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गई थी। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि निकलने के उपरांत भी इन कॉलेज में कई सीटें लगभग सभी कॉलेज में खाली रह गई ।
इस विवि के अंतर्गत आने वाले कॉलेज में करीब 40 हज़ार तो UG की ही सीटें है। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत भी इसमें 7 हज़ार से भी ज्यादा सीटें खाली है। PG की बात करें तो करीब 12 हज़ार सीटें थी जिनमें से 1000 सीटें ही खाली बची है। हालांकि अगर सरकारी कॉलेज की बात करें तो यहां UG की सभी सीटें भर गई है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में सीटें खाली है। Now first come first serve admission
यह भी पढ़ें : किसानों की मांग: लागत से डेढ़ गुना मूल्य पूरा साल मिले, फ़िलहाल 1 नवंबर से धान की खरीद हो
यह भी पढ़ें : पंजीकृत रेगहा किसानों को नहीं मिली धान की अंतर राशि, अधिकारियों से पूछने पर कोई जवाब नहीं