होम / प्रदेश के कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें खाली, बिना ऑनलाइन आवेदन किए एडमिशन, जानें अंतिम तिथि

प्रदेश के कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीटें खाली, बिना ऑनलाइन आवेदन किए एडमिशन, जानें अंतिम तिथि

• LAST UPDATED : September 13, 2022

इंडिया न्यूज़ Raipur News: प्रदेश में कॉफ़ी समय से कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही थी। जिसके चलते पहले ऑनलाइन आवेदन करवाए गए। कुछ विद्यार्थियों का रिजल्ट न आने के कारण आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी गई थी। लेकिन अब कई लिस्ट लगने के उपरांत भी प्रदेश के कॉलेज में करीब 20 फीसदी सीटें खली पड़ी है ( 20 percent seats vacant)।

इन खली सीट को भरने के लिए अब एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। (Admission without applying online) जिसके चलते अब कॉलेज में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रदेश के कॉलेज अपने स्तर पर ही करेगें। अब जिस सब्जेक्ट में भी स्थान खाली है। उसमे विद्यार्थी सीधा जाकर एडमिशन करवा सकते है। (Admission without applying online) पं. रविशंकर शुक्ल विवि (Pt. Ravi Shankar Shukla University) में इस प्रकार 20 सितंबर तक एडमिशन होगें (Admission will be done by 20th September)।

रविशंकर शुक्ल विवि के अंतर्गत 150 कॉलेज

रविशंकर विवि के अंतर्गत करीब 150 कॉलेज आते है। यह प्रवेश प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो गई थी, जिसके चलते प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गई थी। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि निकलने के उपरांत भी इन कॉलेज में कई सीटें लगभग सभी कॉलेज में खाली रह गई ।

इस विवि के अंतर्गत आने वाले कॉलेज में करीब 40 हज़ार तो UG की ही सीटें है। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत भी इसमें 7 हज़ार से भी ज्यादा सीटें खाली है। PG की बात करें तो करीब 12 हज़ार सीटें थी जिनमें से 1000 सीटें ही खाली बची है। हालांकि अगर सरकारी कॉलेज की बात करें तो यहां UG की सभी सीटें भर गई है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में सीटें खाली है। Now first come first serve admission

जानें किन कॉलेज में कितनी सीटें खाली (20 percent seats vacant)

  • अगर प्रदेश के छत्तीसगढ़ कॉलेज की बात करें तो यहां अधिकतर सब्बजेक्ट की सीट भर चुकी है। बीए। Bs.c मैथ की बात करें तो 160 से भी ज्यादा सीटें इस कॉलेज में है। जिसमें से करीब 20 सीटें ही खाली होगी। LLM में भी 20 सीटें खाली है। B.A की करीब 355 जबकि LLB की 160 सीट पर छात्रों का प्रवेश हो चुका है। Bsc बायो की सीट भी भर ही चुकी है।
  • डिग्री गर्ल्स कॉलेज कॉलेज में Bs.c मैथ की करीब 15 से 20 सीट खाली है जबकि B.A की 10 सीट ही खाली बची है। बता दें कि B.A की इस कॉलेज में 400 सीट थी। बीएससी बायो की सभी सीटें भर गई है। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि पात्रता के अनुसार ही कॉलेज में प्रवेश दिया जा रहा है।
  • साइंस कॉलेज में बीएससी मैथ्स की करीब 460 से भी ज्यादा सीटें है जिसमें से करीब 10 सीटें ही खाली बची है। हालांकि ज्यादातर सब्जेक्ट की सीट यहां भर चुकी है।

यह भी पढ़ें : किसानों की मांग: लागत से डेढ़ गुना मूल्य पूरा साल मिले, फ़िलहाल 1 नवंबर से धान की खरीद हो

यह भी पढ़ें : पंजीकृत रेगहा किसानों को नहीं मिली धान की अंतर राशि, अधिकारियों से पूछने पर कोई जवाब नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox