इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: रायपुर के बिलासपुर में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फर्जी जॉइन लेटर देकर युवक को रेलवे के दफ्तर में भेज दिया था। युवक लेटर लेकर ज्वाइनिंग करने पहुंचा अधिकारियों के लेटर जाँच करने पर पता चला कि लेटर फर्जी है।पुलिस ने युवक की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मामला सिविल लाइन थाने का है।
मुंगेली क्षेत्र के गांव कुकुरहट्टा के रहने वाले हिमांशु पांडेय ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि दो साल पहले उनके जीजा प्रियांशु मिश्रा ने शुभम विहार के रहने वाले अभिषेक पांडेय से मुलाकात हुई थी।सभी आपस में बातें कर रहे थे। अभिषेक पांडेय ने कहा आपको रेलवे में ग्रुप डी में भर्ती करवा देंगे। रेलवे में लगवाने के लिए 2 लाख रूपये मांगे थे। और कहा बिना एग्जाम दिए तुम को भर्ती करवा देंगे।
जानकारी के अनुसार,हिमांशु ने नौकरी के लिए हां कर दी और अभिषेक पांडेय को दो लाख रुपए देने के लिए तैयार हो गया। हिमांशु पांडेय 3 अक्टूबर 2021 को अभिषेक के घर पैसे देने के लिए आता है। हिमांशु ने अभिषेक को अपनी मार्कशीट के साथ दो लाख रुपए दिया।
हिमांशु ने पुलिस में दी शिकायत के अनुसार, बताया कि दो महीने बाद 21 जनवरी को अभिषेक ने अपने घर बुलाया। अभिषेक ने युवक को फर्जी जॉइन लेटर थमा दिया था। और DRM ऑफिस आने को कहा। दो दिनों के बाद हिमांशु लेटर लेकर DRM ऑफिस पहुँचता है। परंतु ऑफिस में अभिषेक नहीं था। हिमांशु ने फ़ोन करके पूछा तो अभिषेक ने तबियत खराब है, बोल के कल आने को बोल दिया। इसके बाद बार-बार हिमांशु को टालता रहा।
हिमांशु लेटर लेकर DRM ऑफिस पहुँचता है। DRM ऑफिस के अधिकारियों ने लेटर कि जाँच कि और उसे फर्जी बताकर भेज दिया। युवक ने अभिषेक के पास फ़ोन करके अपने पैसे मांगे तो वह बातें मिलाने लग गया। जिससे परेशान होकर उसने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।
(2 Lakh Cheated In The Name Of Job)
READ MORE: शराब न मिलने पर जशपुर में महिला को मारी गोली, आरोपी फरार
रेलवे विभाग का फैसला 14 ट्रेनाें में बढ़ाये गए स्लीपर काेच
कटेकल्याण क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों में हुईं मुठभेड़, इनामी नक्सली ढेर