इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: आज सुबह करीब 9 :45 पर एक ट्रेन बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी। जांजगीर-चांपा जिले में एक खोखसा रेलवे फाटक (Khoksa Railway Gate) के नजदीक जाकर मालगाड़ी की करीब 17 बोगियां ट्रेन से अलग हो गई,(17 coaches of Bilaspur to Raigarh train separated) जिसके हालांकि किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन 2 घंटे तक ट्रेन की आवाजाही बंद रही।
प्रचारक निरीक्षक अंबिकेश साहू ने बताया कि जब ट्रेन जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले में पहुंची तो इसी के चलते ट्रेन के 2 वैगन में से कपलिंग टूट गई, उस बोगी के पीछे करीब 17 बोगियां और जुडी हुई थी (17 bogies separated from moving train)। जो धीरे- धीरे वही रुक गई। हालांकि इससे कोई भी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन करीब 2 घंटे तक उस ओर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। जबकि नैला से दूसरा इंजन मंगवाकर उन बोगियों को वहां से लेजाया गया। यह घटना रेलवे फाटक से कुछ दुरी पर ही हुई अगर फाटक पर होती तो इससे फाटक बंद रहने से लोगों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पढ़ा।
दो वैगनों में से कपलिंग टूटने से जो बोगियां पीछे छूट गई थी उनके बारे में जानकारी गार्ड ने लोको पायलेट को दी। जिसके चलते करीब 4 किलोमीटर दूर जाकर ट्रेन को रोका गया। कहा जा रहा है कि मालगाड़ियों में ज्यादा वजन होने के कारण कपलिंग अक्सर टूट जाती है इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा ,हालांकि अभी बाकि ट्रेनों की आवाजाही फिर से चालू है। अच्छी बात यहां है कि इससे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। टूटी हुई कपलिंग को ठीक किया जा रहा है।
(loco pilot found out after 4 km) जैसे कि पहले भी बताया गया है कि चलती ट्रेन के दो वैगन की आपसी कपलिंग टूटने के कारण करीब 17 बोगियां ट्रेन से अलग हो गई थी (17 bogies separated from moving train)। जिससे वह बोगियां वही पर रुक गई लेकिन पायलेट को सुचना मिलने के उपरांत गाड़ी 4 किलोमीटर दूर जाकर रुकी। जिसे उपरांत दूसरा इंजन मंगवाकर वह बोगियां लेजाई गई।
यह भी पढ़ें : धमतरी में लगेगा 17 को रक्त दान शिविर, करीब 1 लाख यूनिट का लक्ष्य
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब स्कूल के रसोइयों की हड़ताल, जानें कोनसी 3 मांगे