इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: प्रदेश के बिलासपुर जिले में 6 सितंबर शाम के समय सड़क धंस गई। यह सड़क मेन रोड नेहरू चौक पर इंदिरा सेतु के पास से अचानक निचे बैठ गई। सड़क में एक बड़ा गढ़ा होने के कारण एक जीप भी इस गद्दे में फंस गई। इस बात की जानकारी मिलते ही नगर निगम ने इस रोड को बंद करके मुरम्मत की गई। जिसके चलते काफ्री समय तक ट्रैफिक जाम रहा इससे वहां से निकलने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें की यह रोड जहां धंसी थी, वहां से पाइप लाइन भी टूट गई जिससे पिने के पानी की सप्लाई भी बंद हो गई।
(Pit not filled by laying pipeline) जानकारी के मुताबिक जिले में कुछ समय पहले ही नई पाइप लाइन बिछाई गई थी। जिसके चलते कई स्थानों पर गड्ढे खोदे गए थे। लेकिन लापरवाही ऐसी की इन गड्ढों को सुचारू रूप से भरने के नियम थे, लेकिन उन्हें अच्छे से नहीं भरा गया। जिसके चलते ऐसे ही गड्डो पर मिटटी डाल दी गई जो बारिश के कारण निचे बैठ गई और सड़क धंस गई। कल एक जीप इस गद्दे में धंस गई, जिसके चलते उससे टोचन डालकर निकला गया और पुलिस बल को साथ लेजाकर उस स्थान की मुरमत की गई। जिसके चलते पानी की पाइप लाइन को भी ठीक किया गया।
(Traffic jam) पुलिस ने इस सड़क के मुरम्मत कार्य के चलते नेहरु चौक से इंदिरा सेतु की ओर जाने वाले पूल को बंद करवा दिया जिसके चलते नेहरु चौक के साथ ही सीपत चौक, महामाया चौक, शनिचरी रपटा, अरपा के नए पुल पर ट्रैफिक जाम बना रहा। जिसके चलते कई घंटो तक जाम की स्थिति बानी रही। कई वहां घंटो तक जाम में फसे रहे।
(Traffic jam) जानकारी के मुताबिक पाइप लाइन बिछाने के उपरांत गड्डो को नहीं भरा गया, (Pit not filled by laying pipeline) जिसके चलते शहर में कई स्थानों पर सड़के धंस गई है। जरहाभाठा मंदिर चौक, गांधी चौक के साथ ही दयालबंद, पुराना बस स्टैंड में भी सड़कें धंसी है। यहां करीब 10 फिट तक गहरे गद्दे हो गए है। हालांकि JCB की सहायता से इन गड्डो की मुरमत के लिए कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बैरिकेट लगाकर कुछ जगहों से सड़क को कवर किया है ताकि निर्माण कार्य हो सकें।
यह भी पढ़ें : 4 महीने से दुर्ग में वैक्सीन लगाने वालों को नहीं मिला वेतन, वैक्सीन की रफ़्तार थमी
यह भी पढ़ें : गणेश विसर्जन के कारण कलेक्टर और एसएसपी में बैठक, जानें रायपुर में किन चीजों पर बैन
यह भी पढ़ें : रायपुर और रायगढ़ में स्टील एवं शराब कारोबारियों पर रेड, 50 अधिकारी शामिल