इंडिया न्यूज़, Chhatrisgarh Corona update: इस माह में 23 सितंबर तक करीब 133 मरीज ही कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि अब तक कुल 700 से भी ज्यादा लोगों की जांच की जक चुकी है। इसी के चलते संक्रमण दर 2.7 तक पहुंच गई है। हालांकि अभी भी कोरोना के मरीज लगातार प्रदेश में मिल रहे है। (130 corona positives found in Balod in 20 days) कोरोना की रफ़्तार अभी तक कम तो हुई है, लेकिन खतरा अभी भी जारी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नवरात्र पर्व के चलते भी अब भीड़ बढ़ेगी जिससे कोरोना मामलों में वृद्धि हो सकती है।
(7218 tested in 23 days) स्वस्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक करीब साढ़े 6 लाख मरीजों की जांच हो चुकी है। इनमें से सिर्फ 30 हज़ार मरीज ही कोरोना संकर्मित पाए गए है। इस महीने की शुरआत में ही करीब 1200 लोगों की जांच की गई थी। इनमें से करीब 23 मरीज ही कोरोना संक्रमित मिले थे।
जिसके चलते पिछले करीब 18 दिन में 111 कोरोना के मामले ही सामने आए है। जानकारी के मुताबिक हर दिन करीब 300 से भी ज्यादा सैंपल की जांच की जाती है। हालांकि बचाव के लिए वैक्सीन अभियान भी चलाए जा रहे है। 5 सितंबर से एक सप्ताह की संक्रमण दर 1.3 फीसदी ही रही है। ज़्यादातर मामलों की जांच एंटीजन किट से ही की जा रही है।
(Corona update Chhattisgarh) जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि प्रदेश में कोरोना मामलों में लगातार उतराव-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे जो करीब 25 हजार थे।
(Corona Update) मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने लगाई अफसरों की क्लास, मंजूरी के बाद सड़क न बनने पर पूछे सवाल
यह भी पढ़ें : बिजली काटने की बात कहकर की ठगी, आरोपी गिरफ्तार