इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्थित SBI बैंक (SBI Bank) में 500 के 13 नकली नोट बरामद किए गए है (Kawardha of Chhattisgarh) । कोई खाताधारक 5 सितंबर को किसी दूसरे खाते में पैसे जमा करवाने के लिए बैंक में आया था। जिसके चलते उसने करीब 47 हज़ार रुपये दूसरे खाते में डालने के लिए SDM मशीन में डाल दिया। (13 fake 500 notes recovered) जिसके चलते करीब 6500 रुपये इसमें से नकली निकले।
(SBI Bank) बैंक के अफसरों ने जब अगले दिन 6 सितंबर को मशीन खोली तो जब उसमे से पैसे निकले तो पता चलता की इसमें तो जाली नोट भी है। जिसके चलते इस बात की जानकारी बैंक के उच्च पद के अफसरों को दी गई। जिसके चलते पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। हालांकि अभी पुलिस ने मामला दर्ज कर खाताधारक की जांच शुरू कर दी है। जैसे ही यह खाताधारक पकड़ा जाएगा तो उससे पूछा जाएगा की यह नकली नोट उसे कहा से मिले है। जिले में अब तक का यह सबसे पहला मामला है कि बैंक के कैश डालने वाली मशीन SDM में इस प्रकार जाली नोट मिले है।
(Kawardha of Chhattisgarh) हालांकि अभी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिसके चलते खाताधारक तक पहुंचने के उपरांत इस बात की जानकरी ली जाएगी कि उनके पास यह नोट कैसे और कहा से आए है। नकली नोट मिलने से कोई बड़ा खुलासा भी हो सकता है। बता दें कि इस SDM मशीन में नोट डिटेक्ट करने वाला सिस्टम भी लगा हुआ है। जिसके चलते यह नकली नोटों को तुरंत ही वापिस कर देता है और जमा करने वाले का रहकर भी मशीन में जमा हो जाता है।
ब्रांच मैनेजर नरसिंग रामटेके ने कहा कि इन नोटों को बारीकी से देखने पर ही पता चलता है कि यह नोट नकली है। SP मनीषा ठाकुर ने कहा कि ब्रांच मैनेजर के शिकायत करने के उपरांत धारा 489ए, 489 ई के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। नोटों की जांच करवाने के लिए RBI को भेज दिए गए है। खता धारक से पूछताश जारी है कि यह पैसे कहा से आए है।
यह भी पढ़ें : 4 महीने से दुर्ग में वैक्सीन लगाने वालों को नहीं मिला वेतन, वैक्सीन की रफ़्तार थमी
यह भी पढ़ें : गणेश विसर्जन के कारण कलेक्टर और एसएसपी में बैठक, जानें रायपुर में किन चीजों पर बैन
यह भी पढ़ें : रायपुर और रायगढ़ में स्टील एवं शराब कारोबारियों पर रेड, 50 अधिकारी शामिल