इंडिया न्यूज़, Durg News: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में उतराव चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घटे की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में करीब 12 नए मामले मिले है जबकि 8 मरीज इलाज के दौरान ठीक हो चुके है। हालांकि अभी भी करीब 54 मरीज सक्रिय है। 2020 से लेकर अब तक जिले में 119667 मरीज संक्रमित पाए जा चुके है जबकि 117702 मरीज ठीक हो चुके है।
जिले में अब तक करीब 1900 से भी ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। 15843 मरीजों को अलग -अलग अस्पतालों से छूटी मिल चुकी है। जबकि करीब 101859 मरीज घर पर ही ठीक हो गए है। हालांकि अब प्रदेश के साथ ही पुरे देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि अभी फीवर क्लीनिक से कोरोना के मामलों की जांच की जा रही है ताकि जल्दी से जल्दी मरीजों की पहचान की जा सकें।
इसी के चलते मृत्यु दर में भी कमी आई जहां अगस्त में 5 लोगों की जान गई थी, वही सितंबर में केवल एक मरीज की ही मौत हुई है। हालांकि अभी संक्रमण दर 3 प्रतिशत ही है (infection rate was 3%) । बता दें कि अगस्त से सितंबर तक करीब 7000 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जबकि जुलाई में कज्रिब 10 हज़ार लोगों की जांच हुई है। लेकिन अब कोरोना संक्रमण कम होने के कारण जिला कोविड सेंटर में करीब 200 बेड खली पड़े है।
हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा में मेरिट आए छात्रों को CM के हेलीकॉप्टर में आज करवाऐंगे सैर, 18 बार उड़न भरेगा हेलीकॉप्टर
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री Bhupesh baghel ने डॉलर के मुकाबले रुपया गिराने पर किया कटाक्ष