इंडिया न्यूज़ National News: इंडियन रेलवे अब जल्द ही करीब डेढ़ लाख पदों पर नई भर्ती करने जा रही है। इसके अलावा करीब 1.5 लाख पुराने कर्मियों का भी प्रमोशन होगा (1.5 lakh posts will be recruited in railways)। यह भर्ती एवं प्रमोशन प्रक्रिया अप्रैल 2023 तक पूरी हो जाएगी। (7000 posts are vacant in Chhattisgarh) बता दें कि करीब 7000 पदों पर तो केवल बिलासपुर जॉन छत्तीसगढ़ में ही यह भर्ती होगी। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले इंडियन रेलवे ने सभी जॉन से खाली पड़े पदों के बारे में जानकारी एकत्र की थी।
5 माह में भर्ती करने के आदेश (1.5 lakh posts will be recruited in railways)
जानकारी के मुताबिक जो पद खाली पड़े है, उनेक लिए अगले करीब 5 माह में ही भर्ती प्रक्रिया करने के आदेश जारी किये गए है। इसी समय अवधि में ही शरीरिक परीक्षा के साथ ही दस्तावेजों का वेरिफिकेशन के अलावा अन्य सभी कार्य पुरे किये जाएगे। बता दें कि जो कर्मी इस समय रेलवे में कार्य कर रहे है उनमें से करीब 1 लाख 48000 कर्मियों का प्रमोशन भी किया जाएगा।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में प्रमोशन के लिए कुछ समय पहले ही जानकारी मांगी गई थी। जिसके चलते करीब डेढ़ लाख लोगों की नई भर्ती एवं डेढ़ लाख लोगों की ही प्रमोशन करने की जानकारी रेलवे द्वारा दी गई है। यह कार्य मार्च तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अभी संबंधित महाप्रबंधक को इसकी मॉनिटरिंग करने की बात कही गई है
निर्धारित समय में होगी भर्ती प्रक्रिया (7000 posts are vacant in Chhattisgarh)
जानकारी के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया में रेलवे के DRM के साथ PCPO यानी प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर एवं प्रिंसिपल चीफ मेडिकल ऑफिसर तालमेल बिठाकर कार्य करेगें। जिसके चलते इस भर्ती प्रक्रिया के करीब 1 लाख 52000 पदों पर निश्चित समय में भर्ती प्रक्रिया की जा सके। जानकारी के मुताबिक प्रथम लेवल की परीक्षा दिसंबर तक जारी कर दी जाएगी जबकि जनवरी 2023 तक शारीरिक परीक्षण होगी एवं फरवरी में डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके चलते मार्च के अंत तक खाली पदों पर नियुक्ति दें दी जाएगी।
जानें किन पदों पर होगी भर्ती
लोकसभा में रेलमंत्री ने कहा था कि रेलवे में TTI के लिए ही करीब 7780 से भी ज्यादा पद रिक्त पड़े है। इसी के चलते करीब 16 जोनल से TTI के रिक्त पदों कि जानकरी मंगवाई गई थी। बता दें कि करीब 1100 से भी ज्यादा पद तो उत्तेर रेलवे में ही खाली पड़े है। जबकि उत्तेर मध्य में 982 पद खाली है।
(1.5 lakh posts will be filled across the country) पूर्व रेलवे कि बात करें तो यहां करीब 787 पद खाली पड़े है। जबकि दक्षिण रेलवे में लगभग 745 पद रिक्त पड़े है। SICR में केवल 97 पद ही रिक्त है। हालांकि किन पदों पर भर्ती होगी इसकी प्रक्रिया अभी जारी है। अभी देश में करीब 1252347 नियमित कर्मचारी है जबकि 587968 संविदा कर्मचारी कार्यरत है। करीब 303862 पद अभी भी रिक्त पड़े है। राजपत्रित पद कि संख्या 2473 है।