सूरत के दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में करीब 44 मिनट तक इन दोनों खिलाड़ियों में मुकाबला हुआ है। जैसे की पहले भी बताया है कि यह मुकाबला छत्तीसगढ़ की आकर्षि और महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ के बीच हुआ है। मालविका बंसोड़ ने भी अपना प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ में ही लिया है। इसी के चलते कड़े संघर्ष के बाद 21-8, 22-20 से आकर्षि ने यह मुकाबला जीत लिया है। आकर्षि का पहला सेट मालविका के विरोध आसान रहा था। जिसके चलते आकर्षि पुरे फॉर्म के साथ पर्फोम कर रही थी।
इस मुकाबले में प्रथम सेट में 21 के मुकाबले में 8 पॉइंट आकर्षि के थे, जबकि दूसरे सत्र में मालविका ने भी अच्छा पर्फोम किया इसमें मुकाबला बहुत ही फंस कर चला जिसके चलते आकर्षि ने 20 के मुकाबले 22 पॉइंट बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। जिसके चलते गोल्ड मेडल आकर्षि को मिल गया। सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो आकर्षि ने कर्नाटक की तान्या को 21-13, 21-15 से मात दी थी।
जबकि तंसीम मीर को आकर्षि कश्यप ने 21-17,21-14 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में आकर्षि ने 21-14,16-21,21-18 से नेहा पंडित को हराया था। इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए CM Bhupesh Baghel ने आकर्षि कश्यप को बधाई दी है। CM ने कहा कि आकर्षी ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उमेश पटेल ( खेल एवं युवा कल्याण मंत्री) ने भी इस जीत पर शुभकामनाएं दी हैं।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश को इन खेलों में कुल 7 मेडल मिले है जिसमें 2 गोल्ड मेडल जबकि 3 रजत मेडल एवं 2 दो कांस्य पदक मिले है। अमितेष मिश्रा ने स्केटिंग स्पर्धा में गोल्ड जीता है जबकि तलवारबाजी एवं भारोत्तोलन में भी छत्तीसगढ़ को मेडल मिले है।
यह भी पढ़ें : बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में पहुंचेंगे CM Bhupesh Baghel, जानें किन कार्यक्रम में होंगे शामिल
यह भी पढ़ें : 5 महीने में रेलवे में होगी 1.5 लाख पदों पर भर्ती, छत्तीसगढ़ में 7000 पद रिक्त, आइये जानें कोनसे पदों पर होगी भर्ती