India News (इंडिया न्यूज़), CG College Ranking, रायपुर: कॉलेज रेटिंग एजेंसी एजुकेशन वर्ल्ड (Education World) ने आज 2023-24 के लिए भारत की ऑटोनॉमस कॉलेज रैकिंग (Autonomous College Ranking) की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 6 कॉलेज को टॉप 100 में जगह मिली है।
ये कॉलेज टॉप 10 में
टॉप 100 में 6 कॉलेजों के आने से भी बड़ी यह है की छत्तीसगढ़ का एक कॉलेज टॉप 10 में अपनी जगह बना पाया है। इस कॉलेज का नाम है गवर्नमेंट वीवाईटी पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज (Government VYT PG Autonomous College), दुर्ग। इस कॉलेज को 9वां स्थान मिला है।
इन कॉलेजों को मिली टॉप 100 में जगह
एजुकेशन वर्ल्ड ऑटोनमस कॉलेज रैकिंग द्वारा जारी इस लिस्ट में गवर्नमेंट वीवाईटी पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज के अलावा बाकी पांच अन्य कॉलेज है जो टॉप 100 में अपनी जगह बना पाए हैं।
ये कॉलेज:
- राजकीय बिलासा गर्ल्स पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज (Government Bilasa Girls PG Autonomous College), बिलासपुर को 14वीं रैंक
- राजकीय ई. राघवेंद्र राव पीजी साइंस कॉलेज (Government E. Raghavendra Rao PG Science College), बिलासपुर को 19वीं रैंक
- शासकीय दिग्विजय पीजी स्वायत्त महाविद्यालय, राजनांदगांव (Government Digvijay PG Autonomous College, Rajnandgaon), छत्तीसगढ़ को को 34वीं रैंक
- राजीव गांधी राजकीय पीजी कॉलेज (Rajeev Gandhi Government PG College), अंबिकापुर को 42वीं रैंक और
- राजकीय नागार्जुन पीजी कॉलेज ऑफ साइंस (Government Nagarjuna PG College of Science), रायपुर को 54वीं रैंक प्राप्त हुई है।
क्या है एजुकेशन वर्ल्ड
एजुकेशन वर्ल्ड एक कॉलेज रेटिंग एजेंसी है जो बारहवीं कक्षा के छात्रों को सबसे उपयुक्त अंडरग्रेजुएट कॉलेजों के चयन और लक्ष्य के लिए प्रेरित करने, सहायता करने और सक्षम करने में मदद करता है। यह एजेंसी साल 2018 के बाद से कई महत्वपूर्ण मापदंडों पर भारत के शीर्ष 500 कला, विज्ञान और वाणिज्य और इंजीनियरिंग कॉलेजों की रेटिंग कर रही है और उन्हें इंटर से रैंकिंग कर रही है।इसके अलावा ये देश के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों और 100 निजी बी-स्कूलों की रैंकिंग भी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: 9 years of pm modi: 9 सवालों का जबाव 27 सवाल, अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube