India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Prices Hit Double Century, रायपुर: कोरबा समेत पूरे प्रदेश में टमाटर के दाम पर लगातार इज़ाफा हो रहा हैं। व्यापारियों की मानें तो इसकी बड़ी वजह देशभर में हो रही भारी बारिश के कारण टमाटर की कम आवक बताई जा रही है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार 200 रुपए किलोग्राम टमाटर बिक रहा है।
बात की जाए कोरबा जिले की तो विभिन्न बाजारों में टमाटर 200 रुपए किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है। वहीं वजह है की टमाटर की चोरी जैसी घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। टमाटर की बिक्री को लेकर कोरबा जिले में बकायदा dip फ्रीजर में डिस्प्ले लगाकर इसे बेचा जा रहा है।
आम आदमी के पंहुच से दूर टमाटर अब मंहगे मिठाइयों के साथ में रखकर बेचा जा रहा है। टमाटर के काम आवक की वजह देश में अधिक बारिश और बाढ़ का होना मुख्य है। वहीं जशपुर जिला जो की प्रदेश का सबसे अधिक टमाटर निर्यात करने वाला जिला है। वहां भी कैचअप और सास कंपनियों द्वारा थोक भाव में टमाटर का उठाव किया जा रहा है।
बात की जाए टमाटर के थोक भाव की तो यह 18 से 185 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रहा है। जबकि खुदरा बाजार में 200 से 220 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। टमाटर के भाव में यह एक ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। एक दिन पहले तक 3,300 से 3,500 रुपए प्रति कैरेट(प्रति कैरेट 24-25 किलो) के भाव बिकने वाला टमाटर शनिवार को 3800 कैरेट के भाव बिका।
गौरतलब है की पहले टमाटर 1,800 रुपए कैरेट के उच्च भाव पर बिका था। थोक में 40 व खुदरा बाजार में 60 से 80 रुपए प्रति किलो इसका उच्च स्तर था, यह रिकॉर्ड अब टूट गया है। आम दिनों में बेंगलुरू के अलावा महाराष्ट्र से भी टमाटर की आपूर्ति होती है। इसके अलावा स्थानीय उत्पादन भी बाजार तक पहुंचता है। टमाटर की कीमतों में 15 अगस्त से राहत की संभावना नहीं है। बारिश लगातार जारी रही तो इसकी भाव और बढ़ सकते हैं।