India News (इंडिया न्यूज़), G20 Working Group Meeting, रायपुर: भारत की G-20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक अंतिम दो दिन 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो चुकी है। जिसके चलते आज इस बैठक का अंतिम दिन है।
बता दें की इस बैठक में जी20 सदस्य राष्ट्रों व आमंत्रित देशों सहित कई अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।
जानकारी मिली है कि दो दिवसीय बैठक के आज मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास पर चर्चा का आयोजन होगा। इसमें ब्रिटेन की अध्यक्षता में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया आदि देशों के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।
बता दें की बैठक के दूसरे सत्र में अमेरिका, ब्राजील, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के बाद दूसरे सदस्य देशों को भी प्रश्न पूछने का अवसर दिया गया। इसमें आर्थिक सहयोगिता विकास संगठन (ओसीएडी), अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) द्वारा विविध पहलुओं पर प्रस्तुति दी गई। साथ ही इसी सत्र में संबंधित विषय पर चीन, दक्षिण कोरिया और जर्मनी के विशेषज्ञों द्वारा भी विविध जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद खुले सत्र का आयोजन किया गया।
बैठक में भाग लेने के लिए विदेशों से आने वाले प्रतिनिधियों को वनोपजों से बनाए गए खास उत्पादों के साथ ही छत्तीसगढ़ का बस्तर आर्ट उपहार के रूप में दिया जाएगा। वहीं, प्रतिनिधियों को गिफ्ट पैक में प्रदेश में होने वाले मिलेट्स से बने कूकीज भी दिए जाएंगे।
Also Read: