India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh ED raid, रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर ईडी ने उनके सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल के OSD आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई। सीएम से जुड़े इन लोगों पर ईडी की कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है, जब भूपेश बघेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
बता दें की बुधवार सुबह से ही सीएम और ओएसडी काउंसलर के घर पर ईडी की छापेमारी जारी है। उनके घरों के बाहर पुलिस की भारी मौजूदगी है। वहीं दूसरी तरफ सीएम बघेल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
छत्तीसगढ़ आम चुनाव से पहले इंडिया न्यूज ने अपने सबसे बड़े मंच कॉन्क्लेव का आयोजन किया। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख नेता और राजनीति के बड़े-बड़े दिग्गज इस मंच पर इकट्ठा हुए। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे। जिसके बाद इंडिया न्यूज के कॉन्क्लेव मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन मनाया गया। सीएम बेघल ने इंडिया न्यूज के मंच पर केक कट किया। जिसमें इंडिया न्यूज के एंकर भी उनकी केक सेरमनी में शामिल थे।
ये भी पढ़े: