India News (इंडिया न्यूज़) CG Weather, रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां मॉनसून पर ब्रेक लगा हुआ है। आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में करीब एक सप्ताह बाद मॉनसून एक्टिव होगा और बारिश का दौर शुरू होगा। जब तक लोगों को अच्छी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को अभी प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. 5-6 सितंबर तक मॉनसून पर ब्रेक रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की छुटपुट बारिश हो सकती है। लेकिन किसी भी जिले में तेज बारिश के आसार नहीं है।
ये भी पढ़े: CG News: सुरक्षा गार्ड ने प्लास्टिक की रस्सी से गला दबाकर की हत्या! अवैध संबंध बना हत्या का कारण