India News (इंडिया न्यूज़), CG Election, रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त से 1 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगी। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे इसकी तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की थी। बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रपति के प्रवास के लिए स्थापित सिद्धांतों एवं मापदण्डों के अनुरूप तैयारी करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने राष्ट्रपति के रायपुर आने-जाने के रूट पर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही राष्ट्रपति के कार्यक्रम सुविधाओं में वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग खोजने का काम शुरू करने को कहा था।
अगले दिन1 सितंबर को छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के 10वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय नेतृत्व की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने 10वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा, कुलपति ने आयोजकों, साथी निवासियों और समन्वयकों को विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण और अन्य कार्यों की निगरानी करते हुए सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि 10वें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021-22 की विभिन्न परीक्षाओं स्नातक, स्नातकोत्तर व पत्रोपाधि में मेरिट सूची में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। साथ ही वह शोधार्थी जो 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य पीएचडी उपाधि के लिए पात्र हैं वे सभी शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह का रिहर्सल दिनांक 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से आयोजित होगा।
दसवें दीक्षांत समारोह में 28 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 76 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जायेंगे। इनमें विश्वविद्यालय पदक, चांसलर पदक और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पदक और दानदाता पदक भी शामिल है।
ये भी पढ़े: CG Weather: छत्तीसगढ़ में थमा बारिश का सिलसिला, जानें फिर कब बदलेगा मौसम?