India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की सरकार प्रदेश में विकाश के लिए प्रतिवध है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री साय ने पिछले दिन केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभुषण चौधरी से मुलकात की। प्रदेश में जल की समस्यओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा सीएम ने केन्द्रीय मंत्री से राज्य में करवाए जा रहे सभी घरों के नलों के पीने के साफ और शुद्ध की पानी उपलब्धता के काम का चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वह अपने लक्षय के काफी नजदीक है।
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 50 लाख 5 हजार 12 घरों में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था। राज्य सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के बेहद करीब है, अब तक राज्य में 39 लाख 17 हजार 491 घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जो लक्ष्य का 78.21 प्रतिशत है। राज्य के धमतरी जिले में सबसे ज्यादा नल कनेक्शन दिए गए हैं, इस जिले के 98 प्रतिशत घरों तक नल कनेक्शन पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरे स्थान पर राज्य का रायपुर जिला है, जहां 93.42 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं।
केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी जी से निवास में आत्मीय मुलाकात हुई।
इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों और प्रदेश में हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के बारे में सारगर्भित चर्चा की।@dr_rajbhushan pic.twitter.com/7vSgmgycSa
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 18, 2024