India News CG ( इंडिया न्यूज ), CG Politics: देश भर में रोजाना सैकड़ों मांगे की जाती है, लेकिन वो मांगे चर्चा का विषय नहीं बन पाती है। मांग करने का अनोखा तरीका मांग को चर्चा का विषय बनाता है। महासमुंद जिले के सरपंच ने इसका उदाहरण पेश किया है। महासमुंद जिले के तहत आने वाले बम्बूरडीह ग्राम पंचायत के सरपंच सोमवार को दिल्ली में एक सड़क की मांग को लेकर अनोखा तरीका अपनाते नजर आए। जिसमें वो सड़क पर लुढ़कते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास तक जा पहुंचे।
ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के अंदर आने वाले रामा डबरी से बावनकेरा तक की 2 किलोमीटर की सड़क को पक्की करने की मांग को लेकर सरपंच ने यह अनोखा प्रदर्शन किया। दरअसल, 2023 में सड़क के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृत मिल चुकी थी। इसके बाद भी टेंडर की प्रक्रिया अभी तक अधूरी रह गई थी जिसके चलते सड़क निर्माण में बाधा आ रही है। सरपंच ने पहले ही संबंधित विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मामले में मांग की थी।
Also read:-CG Crime: दो भाइयों ने पीट पीटकर कर दी युवक की हत्या, वजह कर देगी हैरान!
तमाम दिक्कतों का सामना कर रहे गांव वालों ने सरपंच को चंदा जोड़कर दिल्ली के लिए रवाना किया था, लेकिन फिर भी मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी जिसके बाद कार्यालय में सरपंच ने ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि गांव की सड़क के न बनने से बारिश के दिनों में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों को स्कूल ले जाने में, मरीजों को अस्पताल ले जाने में और वाहनों के आवागमन में खराब सड़क बाधा बनती है।
Also read:-CG Weather: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, जारी हुआ अलर्ट