India News(इंडिया न्यूज़),IPO Next Week : भारतीय शेयर बाजार हालिया दिनों में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। बता दें, बीता हफ्ता और इस हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए ‘सर्दी में गुनगुनी धूप’ की तरह राहत देने वाली रही और मार्केट ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। मालूम हो, बीते हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजी, गांधार ऑयल, फ्लेयर राइटिंग और इरेडा के शेयर लिस्ट हुए, सभी शेयर ने धमाकेदार प्रीमियम के साथ मार्केट में डेब्यू किया। अब दिसंबर के महीने में कई और आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं, तो फिर IPO से कमाई के लिए हो जाइए तैयार।
दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले IPO की लिस्ट में अलग-अलग क्षेत्रों की कई कंपनियां शामिल हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में…
एसेंट माइक्रोसेल : सामने आई जानकारी के अनुसार, इस कंपनी का IPO 8 दिसंबर को लॉन्च होकर 12 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी इस दौरान कुल 78.40 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेगी। इसमें कंपनी के 56 लाख पूरी तरह से नए शेयर जारी किए जाएंगे। बता दें, इसका शेयर प्राइस बैंड 133 से 140 रुपए है। वहीँ, IPO में इंवेस्ट करने के लिए आपको कम से कम 1000 शेयर खरीदने होंगे।
डॉम्स इंडस्ट्रीज : सामने आई जानकारी के अनुसार, इस कंपनी का IPO 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस दौरान स्टेशनरी सेक्टर की ये कंपनी 1200 करोड़ रुपए IPO से जुटाएगी। बता दें, इसमें 350 करोड़ रुपए के नए शेयर और 850 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल शेयर मौजूद होंगे। हालांकि इनका प्राइस बैंड पर कोई घोषणा नहीं हुई है।
शीतल यूनिवर्स : सामने आई जानकारी के अनुसार, एग्रीकल्चर सेक्टर की इस कंपनी का IPO 4 दिसंबर को खुल चुका है। जो 6 दिसंबर को बंद होगा। बता दें, कंपनी ने IPO से 23.80 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट रखा है। जिसका शेयर प्राइस बैंड 70 रुपए है। वहीँ, IPO में निवेश के लिए कम से कम 2000 शेयर का लॉट लेना होगा।
ALSO READ : PVC Aadhar Card: न कटेगा-न फटेगा, ये आधार कार्ड लम्बा चलेगा