इंडिया न्यूज़, Corona Update : भारत में गुरुवार को COVID -19 मामलों में आज फिर वृद्धि देखी गई है। देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 2,628 नए केस सामने आए हैं। डेली पाजिटिविटी रेट इस समय 0.58 प्रतिशत पर बना हुआ है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,525 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,167 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,04,881 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,92,82,03,555 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
बुधवार को देश में कोरोना के 2,124 नए मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को देश में कोरोना के 1,675 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 443 एक्टिव केस बढ़ने के बाद कुल एक्टिव केस 15,414 हो गए हैं।
ये भी पढ़े: भारत में पिछले 24 घंटे में आये 2,124 नए कोरोना के मामले