इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार भड़ती रफ़्तार देखी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार यानि आज जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 2,527 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, 33 मौतें हुईं, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,22,149 हो गया। सक्रिय मामले 15,079 हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,22,149 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 1,656 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,17,72,468 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,87,46,72,536 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
शुक्रवार को देश में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए थे जबकि गुरुवार को देश में कोरोना के 2,380 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 15,079 एक्टिव केस हो गए हैं। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.47 प्रतिशत हो गए है।
ये भी पढ़ें : देश में Corona संक्रमण के आये 2,380 नए मामले Covid-19 Update Today 21 April 2022