इंडिया न्यूज़, Corona Cases In India : देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतराव चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां पिछले कुछ दिनों से मामले 5000 से भी ज्यादा आ रहे थे, वही 30 सितंबर को सिर्फ 3947 मामले ही देखने को मिले है। देश में फेस्टिवल सीजन चल रहा है, इसलिए लोगों को अभी और ज्यादा कोरोना से एहतियात बरतने की जरूरत है।
(2529 new cases of corona in last 24 hours) स्वस्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 5 अक्टूबर को 2,468 नए मामले सामने आए है। आज 6 अक्टूबर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2529 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,04,463 हो गई है। हालांकि करीब 12 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब देश में कोरोना मरीजों दैनिक संक्रमण दर 1.32 प्रतिशत रह गई है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि जिन लोगों में इम्यूनिटी कम है ऐसे लोग कोरोना की चपेट में ज्यादा आ रहे है। (Corona) कुछ समय से लगातार कोरोना केस में कमी आने के कारण डेथ केसों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
(Coronavirus) जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना से पहली मौत देश में मार्च 2020 में हुई थी। कुल सक्रिय मामलों कि बात करें तो अब भारी गिरावट के साथ 32,282 हो गई है। जोकि कुल मामलों का 0.07% है। रिकवरी रेट की बात करें तो अब 98.74 प्रतिशत चल रहा है। मृतकों की बात करें तो इनकी संख्या अब 5,28,733 पहुंच गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 98.74% आंकी गई है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ITI एवं पॉलिटेक्निक करने वालों के लिए खुशखबरी, टाटा कंपनी देगी 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी
यह भी पढ़ें : चोरों ने 7 किलोमीटर लंबी स्ट्रीट लाइट केबल चुराई, एक्सप्रेस-वे अंधेरे में केबल की कीमत 25 लाख