इंडिया न्यूज़, Traveling Tips: गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का सबका मन होता है । अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके सफर को आसान बनाने के लिए आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जो आपके सफर को आसान के साथ साथ मजेदार भी बनायेगे।
घूमना हमारे लिए बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इससे हमारे दिमाग का स्ट्रेस रिलीज़ होता है और हम रूटीन लाइफ में आ चुकी थकावट और बोरियत को दूर कर पाते हैं। आज हम आपको बताते हैं गर्मियों में घूमने से जुड़ी वे ज़रूरी बातें, जिन्हें अपनाकर आप अपनी और अपने साथ निकल रहे लोगों की यात्रा सुरक्षित बना सकते हैं। चलिए जानते हैं उन बातों को, जिनकी मदद से आप अपनी जर्नी को हैप्पी बना सकते हैं।
घूमने जाने से पहले जगह के चुनाव का ख़ास ध्यान रखें। घूमने की बड़ी वजह होती है मूड फ्रेश करने की चाहत। इस गर्मी में ऐसी कोई जगह न चुनें, जहां का बढ़ा तापमान आपके एन्जॉयमेंट में खलल डाले।
आप कहीं भी जाएं, साथ में पानी की बोतल रखना न भूलें। अगर पानी खत्म हो गया है, तो नई बोतल खरीद लें या फिर उसी में किसी साफ-सुथरी जगह से पानी भर लें। अगर आसपास जूस मिल रहा हो, तो उसका सेवन करें। इससे बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी मिलेगी।
आप कहीं भी जाएं और आपको वहां के चटपटे खाने का स्वाद लेने की इच्छा जगे, तब भी अपने आप को कंट्रोल करें। गर्मी में तेल-मसाले, ख़ासतौर पर बाहर की तली-भुनी चीज़ें हाज़मा ख़राब कर सकती हैं और आपके घूमने से जुड़े सारे प्लान चौपट हो सकते हैं।
सफर के दौरान किसी भी छोटी-मोटी समस्या से बचें कल लिए डॉक्टर से सलाह लेकर ज़रूरी दवाएं साथ रखें। इसके अलावा पैन रिलीफ स्प्रे, बैंडेज, गर्म पट्टी, सिरदर्द के लिए बाम और ओआरएस घोल लेना न भूलें। गर्मी के सफर में सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी हो सकती है। ऐसे में फर्स्ट एड किट का साथ होना बेहद ज़रूरी है।
आप कितनी ही खूबसूरत जगह और कितने ही दिनों के लिए क्यों न जा रहे हों। इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि खूब सारी फोटो खिंचवाने के चक्कर में लगेज न बढ़ाएं। इसे उतना ही रखें, जितना साथ कैरी करने में आपको कोई परेशानी न हो। लगेज के भार से कई बार हमारा मन खीज जाता है और अच्छे खासे ट्रिप की प्लानिंग बिगड़ जाती है।
ये भी पढ़े: WORLD NO TOBACCO DAY 2022
ये भी पढ़े: बस के हुए ब्रेक फेल, चालक की सूझ बुझ से टला हादसा