India News (इंडिया न्यूज़), SIM Swap Scam: सिम स्वैप स्कैम एक ऐसा धोखाधडी है, जिसमें अपराधी पीड़ित की मर्जी के बिना उसके खाते में से सारा पैसा निकाल लेते हैं। इस स्कैम में साइबर अपराधी यूजर्स के फोन नंबर को हैक कर लेते हैं।
बता दें कि सिम स्वैप स्कैम में साइबर अपराधी दूरसंचार कंपनी से आपके फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर नई सिम लेते हैं। फिर जिसके बाद जब भी वो कोई ट्रांजेक्शन करते हैं, तो उसका OTP आपके पास न आकर साइबर अपराधियों के पास जाता है। इसके बाद वो पलक झपकते ही आपके अकाउंट में से पूरी राशी निकाल लेते हैंं।
कभी भी कोई आपकी निजी जानकारी मांगे तो उसको अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें।
सिम स्वैप से बचने के लिए आप मोबाइल ऑपरेटर के साथ एक पासवर्ड पिन जनरेट करें।
अगर आपके पास कोई अनजान नंबर से कॉल आती है, तो आपको सावधान रहें। किसी तरह की निजी जानकारी शेयर करने से बचें।
Read more: Secret Of Long Life: ये 3 चीजें खाना छोड़ दो,उम्र होगी 100 के पार-…