India News (इंडिया न्यूज़), Safe Diwali For Kids: घर में बच्चे पैदा होने की खुशी के साथ उसका पहला त्योहार हर पैरेंट्स को बहुत स्पेशल लगता है। अगर आपके बच्चे की भी ये पहली दिवाली है तो सेलिब्रेशन के साथ कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
बच्चे का जन्म हर माता-पिता के लिए बेहद खास होता है। फिर जब वो पहली बार कोई त्योहार मनाते है तो माता पिता की खुशी दोगुनी हो जाती है। दिवाली का त्योहार है और अगर आपका बच्चा भी पहली बार मना रहा है। अगर उसने थोड़ चलना सीख लिया तो आपको दिए जलाना और फुलझड़ी जलवाने का इरादा होगा। लेकिन इस दौरान कुछ बातों का आपको खास रखना जरूरी है। जिससे आपका बच्चा पूरी तरह से सेफ दिवाली एंज्वॉय करे। आपको बताते है कि हम कौन से टिप्स की बात कर रहे।
अगर आपका बच्चा छोटा है या नवजात शिशु है तो उसके कानों को पूरी तरह से ढंककर रखें। इसके लिए आप बड़े साइज के कॉटन बॉल्स का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जिससे उसके कान में तेज आवाज वाले वाले पटाखों की साउंड न जाए। आसपास बजने वाले तेज साउंड के पटाखों से नवजात शिशु को दूर रखे। इससे डरकर रोने या फिर सदमा लगने का डर भी रहता है।
Also Read: CG Election 2023: राहुल का PM मोदी पर हमला, छत्तीसगढ़ में किए ये ऐलान
Shankh Benefits: शंख बजाओ फेफड़ों को मजबूत बनाओ, जानें इसके और फायदे