Home छत्तीसगढ PM Road Scheme: सड़क योजना के कार्य में लापरवाही, सख्त कार्यवाई का...

PM Road Scheme: सड़क योजना के कार्य में लापरवाही, सख्त कार्यवाई का आदेश जारी

0
6
PM Road Scheme
PM Road Scheme

India News (इंडिया न्यूज़), PM Road Scheme: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत चल रहे संधारण कामकाज में लापरवाही की खबर सामने आने के बाद कार्यपालन ने सख्त कार्रवाई की है, साथ ही संधारण कार्य की अवधि छह माह बढ़ाई गई। प्रबंध और कार्य समय पर ना होने से अभियंता सच्चिदानंद कांत के द्वारा एक कदम उठाया गया है, जिसमे देयक राशि 11 लख रुपये को शून्य कर दिया किया गया हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हो रहे कामकाज में मानकों का पालन नहीं हो रहा है। यह परिस्थिति तब आई जब उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देश पर सड़कों का निरीक्षण किया गया और यह कमी पाई गई।

Read More: Fraud: हवाला रैकेट का बड़ा खुलासा, रायपुर से 3 गिरफ्तार

खास टीम कर रही जांच

आपको बता दे जांच के दौरान, कई ठेकेदारों और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। इस लापरवाही पर कार्यपालन ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। आदेश देते हुए सीएम ने भी कहा कि सड़कों की गुणवत्ता और समय पर काम पूरा होना जनता के हित में है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

Read More: Chhattisgarh को डबल इंजन सरकार का फायदा, 18 सड़क परियोजनाओं को मिली केंद्र से मंजूरी

SHARE