इंडिया न्यूज,स्वास्थ्य (Dengue): डेंगू की मुख्या 4 स्ट्रेन होती है। इसलिए यह मनुष्य को 4 बार ही पूरी जिंदगी में हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे जैसे -जैसे स्ट्रेन बढ़ेगी वह पहले वाली से ज्यादा खतरनाख होगी। अगर समय पर इसका इलाज न करवाया जाए तो यह बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है। जिससे पीड़ित मरीज की मौत भी हो सकती है।
(Dengue) बता दें कि जिस मरीज को डेंगू होता है उसे शरीर में बहुत दर्द होता है इससे बुखार रहता है जिससे हड्डी तोड़ बुखर भी कहते है। डेंगू का मरीज बुखार, मांसपेशियों, सिर दर्द, आंखों में दर्द, हड्डियों और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षणों से गुजरता है। प्लेटलेट्स का स्तर गिरने से नाक या मसूड़ों से खून आने के साथ ही त्वचा पर घाव भी पड़ जाते है। प्लेटलेट्स ज्यादा कम होएं से कई बार पेशाब में खून आने तक कि नौबत आ जाती है। स्किन पर रैश भी आ सकती है।
There may be fever for 2 to 7 days डेंगू से संक्रमित होने पर मरीज 2 से 7 दिनों तक तेज बुखार से ग्रस्त रहता है। बुखार कम होने के साथ प्लेटलेट्स का स्तर गिरने लगता है। यह वह समय है जब लगातार उल्टी, पेट में दर्द और ब्लीडिंग हो सकती है, इसलिए मरीजों को सतर्क रहने की जरूरत होती है। वहीं यह भी जरुरी नहीं की यह सभी लक्षण डेंगू के हर मरीज में देखे जाएं ।
डेंगू बुखार भी एक वायरस के कारण होता है, जो एडीज इजिप्टी नाम के एक विशेष प्रकार की मादा मच्छर के काटने से आता है। यह मच्छर सुबह के समय काटता है या फिर शाम को सूरज ढलने से पहले। इससे बचने के लिए मच्छर के काटने से ही बचना होगा। इसके लिए आप रिपेलेंट, नेट्स, स्प्रे आदि का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही सुनिश्चित करें कि घर के आसपास पानी न जमा हो जिससे मच्छर न पनपें।
(How many times in life can dengue happen) डेंगू वायरस के चार स्ट्रेन होते हैं, इसका मतलब है कि एक बार संक्रमित होने के बाद एक व्यक्ति को अपने जीवन में 3 बार और डेंगू बुखार हो सकता है। इसके अलावा, हर स्ट्रेन के साथ डेंगू बुखार का दोबारा संक्रमण पिछले संक्रमण की तुलना में अधिक खतरनाक होता है। आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति एक स्ट्रेन से संक्रमित हो जाता है, तो उसका शरीर केवल उस वायरस के स्ट्रेन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण करता है।
यह भी पढ़ें : धमतरी में लगेगा 17 को रक्त दान शिविर, करीब 1 लाख यूनिट का लक्ष्य
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब स्कूल के रसोइयों की हड़ताल, जानें कोनसी 3 मांगे