India News ( इंडिया न्यूज ), Homemade Body Lotion: सर्दी का मौसम शुरू होते ही हमारी स्किन ड्राई होने लगती है और सर्दी में स्किन अपनी नमी खो देती है। स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये स्किन को डैमेज कर सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स का यूज किया जाता है।
जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप घर पर बने मॉइश्चराइज का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर पर बनें ये मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करते है।
1. कोको बटर और वर्जिन ऑलिव ऑयलआप बॉडी लोशन को बनाने के लिए 2 चम्मच कोको बटर में, दो चम्मच विटामिन ई, आधा कप वर्जिन ऑलिव ऑयल और चार चम्मच गुलाब जल।
आप लोशन बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉयलर का इस्तेमाल करें। एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर एक कांच का बाउल रख दें। आपको इसी बाउल में लोशन को बनाना है। इस बाउल में ऑलिव ऑयल और कोको बटर को अच्छी तरह से मिलाकर मेल्ट कर लें, अब इसमें विटामिन ए ऑयल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें। इसमें रोज वॉटर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसको तब तक ब्लेंड करें जब तक एक क्रीमी फॉम में न आ जाए। अब आपका होममेड बॉडी लोशन बनकर तैयार है। नहाने के बाद गीली बॉडी पर इसको लगा लें।
लोशन बनाने के लिए एलोवेरा जेल, टी ट्री ऑयल, 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल, 4 से 6 चम्मच आलमंड आयल, आधा कप बीजवैक्स।
आप इस लोशन को बनाने के लिए डबल बॉयलर टेक्नीक का यूज करें । बीजवैक्स और अलमंड ऑयल को पिघलाना है। जब ये अच्छे से पिघल जाएं तो इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें। ये ठंडा हो जाए तो इसे ग्राइंड कर लें। फिर इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें टी ट्री आयल को डाल कर अच्छे से मिला लें। इसका क्रीमी टेक्सचर हो जाने पर बोतल में रखकर फ्रिज में स्टोर कर लें।
Read More: