इंडिया न्यूज़, Health Tips : (If You are Troubled by Swelling of The Feet )
अक्सर किसी न किसी कारण वर्ष पैरो में सूजन हो जाती है। जिसे हम बहुत बड़ी बीमारी समझ कर अनेको दवाइयों का सेवन करने लग जाते है। जिस कारण हमें अनेको समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की समस्या हमें आमतौर पर ठंड के मौसम में होने लगती है। जिसके कारण हमें पैरो में सूजन और दर्द होने लगता है। ये हमारे शारीरिक कमजोरी के कारण होता है। इस समस्या को हम घर पर ही छुटकारा पा सकते है।
(This problem is caused by obesity)
आपकी पूरी बॉडी में या फिर किसी अंग विशेष में सूजन आ सकती है। पैरों में सूजन एक आम समस्या है, जो पोषण की कमी, शारीरिक गतिविधियां न करने या मोटापे की वजह से होती है। यह शरीर में अत्यधिक पानी एकत्र होने के कारण हो सकता है, कई बार ज्यादा पैदल चलने, बढ़ती उम्र, प्रेग्नेंसी, पुरानी चोट या फिर पैरों में ठीक तरह से रक्त प्रवाह न होने पर भी पैरों में सूजन आ जाती है। ऐसे में पैरों में बहुत दर्द होने लगता और दवाइयों से जल्दी आराम नहीं मिलता, लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं।
(eat banana with tomato)
यदि आपको पैरों में या फिर शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन दिखे, तो केला और टमाटर का सेवन जरूर करें। इसमें पोटेशियम बहुत होता है। यह शरीर में सोडियम के स्तर को कम करता है, जिससे वाटर रिटेंशन की समस्या नहीं होती है। टमाटर खाने से शरीर से गंदे पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं, क्योंकि यह खून को साफ करने का भी काम करता है।
(drink juice of basil leaves)
आप पैरों की सूजन को ठीक करने के लिए तुलसी के पत्तों से बना काढा पी सकते हैं। इससे आपको आराम मिलेगा। सरसों के तेल में कई तरह के मिनरल्स होते हैं जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
(do exercise daily)
जब भी आपके पैरों में सूजन होती है तो आप आइस पैक की मदद से सूजन और उसके दर्द से राहत पा सकते हैं। इसके लिए आप 4 से 5 बर्फ के टुकड़ों को एक कपड़े में डालकर सूजन वाली पर सिकाई करें। ऐसा करना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।
(consume turmeric )
आप हल्दी की मदद से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच हल्दी में एक चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें और सूजन वाली जगह लगाएं। जब ये सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। यह भी बहुत फायदेमंद होगा।
(eat lemon)
नींबू भी आपके के लिए बहुत मददगार हो सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच दालचीनी चूर्ण, एक चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच दूध,सभी सामग्रियों को मिला लें। इस घोल को कुछ घंटों के लिए सूजन वाली जगह पर लगाएं। ख्याल रखें रात में सोने से पहले यह उपाय करें। इससे आपके पैरों की सूजन कम होगी।
(Consume Baking Soda With Rice)
एंटी-इंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर बेकिंग सोडा भी फायदेमंद हो सकता है इसके लिए आप दो चम्मच चावल को पानी में उबालें। अब इस पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना लें और 15 मिनट के लिए पैरों पर लगाएं। चावल के पानी के साथ मिलकर ये पैरों में जमा अधिक पानी को सोख लेता है और इससे पैरों में ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक होता है यह बहुत फायदेमंद होता है।
(consume rock salt)
सेंधा नमक में हाइड्रेटेड मैग्नीशियम सल्फेट के क्रिस्टल होते हैं, जो मांसपेशियों में दर्द को ठीक कर तुरंत आराम दिलाता है। आधा कप सेंधा नमक को गर्म पानी से भरे एक टब या बाल्टी में डालें।10 से 15 मिनट के लिए अपने पैरों को इस पानी में डुबोकर रखें। आप इस उपाय को रात को सोने से पहले भी कर सकते हैं। यह आपके पैरों की सूजन को कम करने में मदद करता है।
(foot massage)
पैरों की मालिश करने से भी पैरों की सूजन कम होती है। जिससे ब्लड सर्कुलेशन सुधरेगा और मांसपेशियों को आराम मिलेगा। इन तरीकों से सूजन कम होने में भी मदद मिलेगी। आप पांच से दस मिनट तक मालिश करें।
पैरों में सूजन को कम करने के लिए आप व्यायाम जरूर करें एक ही जगह पर अधिक समय तक खड़े रहने या बैठने से भी पैरों में यह परेशानी हो सकती है। ऐसे में कुछ व्यायाम इस समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं जैसे सैर, स्विमिंग, डांसिंग, रनिंग आदि। इससे आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही से होगा जिससे पैरों में सूजन और दर्द से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े : रोजाना करे शहद और किशमिश का सेवन, जानिए इसके फायदे
यह भी पढ़े : पथरी की बीमारी से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय