India News (इंडिया न्यूज), Gas Subsidy: केंद्र सरकार अब गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है, इसके लिए सभी घरेलू गैस कनेक्शन धारियों का E-KYC करा रही है, सिलेंडर लेने पहुंच रहे उपभोक्ताओं की बायोमीट्रिक डिटेल लेकर E-KYC की जा रही, ऐसे में जिनका कनेक्शन है, वहीं पात्र रहेंगे, बोगस कनेक्शन रद्द हो जाएंगे, जिसमें ज्यादातर उज्ज्वला कनेक्शन भी रद्द हो सकते हैं।
आपको बता दें कि घरेलू गैस कंपनियां अब सभी उपभोक्ताओं से E-KYC करा रहे हैं, क्योंकि भविष्य में केंद्र सरकार की ओर से घरेलू गैस कनेक्शन पर ज्यादा सब्सिडी देने की तैयारी चल रही है, कई लोग एक बार गैस कनेक्शन लेकर उसको अपडेट नहीं कराते हैं और लंबे समय तक सिलेंडर उठाते रहते हैं, ऐसे में अब सभी उपभोक्ता का E-KYC अपडेट हो रहा है, इससे उपभोक्ताओं को यह फायदा होगा कि योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में जाएगी, E-KYC की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है।
कई लोग जो गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करते हैं और अवैध कनेक्शन ले रखे होते हैं और एक ही एकाउंट पर सब्सिडी प्राप्त करते हैं, वास्तविक में उस कनेक्शन के नाम से कोई व्यक्ति नहीं रहता है, E-KYC का फायदा यह होगा कि एक व्यक्ति के केवल 1 ही गैस कनेक्शन के लिए E-KYC होगी, ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पर अकुंश लग जाएगी।
उज्ज्वला योजना के तहत गरीब वर्ग को 200 रूपये में गैस कनेक्शन दिया है, इसके तहत भरा हुआ सिलेंडर-चूल्हा, रेग्युरेटर, पाइप दिया है, जिससे सभी हितग्राहियों ने इस योजना के तहत लाभ प्राप्त किए हैं, दूसरी या तीसरी बार रिफलिंग की बारी आई तो वे नहीं भरवा रहे हैं, कई हितग्राही ऐसे भी है, जिनकी कोरोना से मौत हो गई और उनका कनेक्शन अभी जीवित है, E-KYC नहीं होने पर उनका कनेक्शन रद्द होगा।
Read More: