India News(इंडिया न्यूज़), Fake Websites: त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर आपके साथ फ्राड कर सकते हैं। इसके लिए स्कैमर्स ने अब एक नई चाल चली है। साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कैमर्स फर्जी Amazon और Flipkart के जरिए लोगों को अपना टार्गेट बना रहे है। कहीं जल्दबाजी में गलती से आप इन स्कैमर्स के जाल में फंस सकते हैं।
त्योहारों के सीजन में काफी लोग खूब ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। ऐसे में स्कैमर्स भी इस मौके की ताक में रहते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए तरह-तरह की चाल चल रहे हैं। CloudSEK साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन स्कैम के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसका असर धनतेरस और दिवाली की ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों पर पड़ रहा है।
बता दें कि स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर लोगों से Flipkart और Amazon के नाम पर ठगी करते है। CloudSEK के रिसर्चर्स ने बताया कि स्कैमर्स इसके लिए कई फिशिंग कैंपेन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन लिंक्स का इस्तेमाल स्कैमर्स लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में कर रहे है। और दूसरी तरह से ठगी करने में कर रहे हैं। स्कैमर्स का जाल हर जगह फैला है। ऐसे तमाम लिंक्स आपको Facebook और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से मिल जाएंगे।
जिसमें यूजर्स को आकर्षक ऑफर का लालच दिया जाता है। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की फिशिंग लिंक्स ना सिर्फ आपके ऑनलाइन शॉपिंग का मजा खराब कर सकते है। आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकते हैं।
Read more: