India News (इंडिया न्यूज़), Diwali 2023: देशभर में दिवाली की बड़ी धूमधाम से तैयारी चल रही है। ऐसे में सभी लोग चाहते हैं कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद उन्हें मिले। इसके लिए दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को उनके मनपसंद पुष्पों को अर्पित कर पूजा पाठ करना बहुत ही जरूरी है।
माना जाता है कि फल में श्रीफल, सीताफल, अनार,बेर व सिंघाड़े माता को चढ़ाना शुभ होता है। सुगंध के लिए में केवड़ा, गुलाब, चंदन के इत्र का प्रयोग करें। फूलों में कमल का फूल मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है। साथ ही अनाज में चावल मिठाई में घर में बनी शुद्ध केसर की मिठाई।
लोगो का मानना है कि मां लक्ष्मी को स्वर्ण आभूषण बहुत ही प्रिय हैं। मां लक्ष्मी को रत्नों से विशेष लगाव है। साथ ही इन्हें गन्ना, कमल गट्टा, हल्दी, बिल्वपत्र, गंगाजल, पंचामृत, सिंदूर, भोजपत्र भी प्रिय है। मां लक्ष्मी के पूजन स्थल को गाय के गोबर से लीपना चाहिए। धर्मग्रंथों में धन की देवी मां लक्ष्मी को बताया गया है।