Dandruff: बारिश के सीजन में बालों का टूटना-झड़ना तो बढ़ ही जाता है, इसके अलावा ड्राईनेस और डैंड्रफ भी आपके बालों की खूबसूरती खराब कर सकती है। दरअसल, इस मौसम में नमी, उमस और गंदगी इन सभी परेशानियों को बढ़ाने का काम करती है। डैंड्रफ के चलते भी बाल तेजी से झड़ते हैं। तमाम तरह के शैंपू और कंडीशनर डैंड्रफ दूर करने में असरदार साबित नहीं हो रहे, तो अब बारी है इस घरेलू नुस्खे को ट्राई करने का। तो यहां जानिए सरसों के तेल के बारें में जानकारी, जिसमें कुछ खास चीज़ों को मिलाकर लगाने से रूसी तो दूर होगी ही साथ ही बाल तेजी से बढ़ते भी हैं।
सरसों के तेल में एलोवेरा जेल मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। वैसे आप इस पैक को पूरे बालों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों की चमक और स्मूदनेस बढ़ती है। कम से कम एक घंटे इसे लगाकर रखें फिर शैंपू कर लें।
दही विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है तो वहीं सरसों का तेल एंटीबैक्टीरियल से। जिस वजह से ये दोनों डैंड्रफ का सफाया करने में बेहद असरदार हैं। दोनों को एक साथ मिक्स करके स्कैल्प पर लगाएं और एक घंटे बाद शैंपू कर लें।
इस नुस्खे में पहले आपको सरसों तेल को गर्म करना है। इसके बाद तेल को हल्का ठंडा हो जाने दें फिर उसमें लगभग 2 नींबू का रस मिलाएं। दोनों चीज़ों को मिक्स करके स्कैल्प के साथ पूरे बालों में लगा लें। नींबू के चलते इसे लगाने पर हल्की जलन और खुजली हो कती है। लेकिन डैंड्रफ दूर करने में फायदेमंद है ये नुस्खा।