Monday, June 3, 2024
Homeकाम की बातDandruff Tips: सर्दियों में बढ़ते डैंड्रफ से परेशान?, तो आज ही अपनाएं...
Homeकाम की बातDandruff Tips: सर्दियों में बढ़ते डैंड्रफ से परेशान?, तो आज ही अपनाएं...

Dandruff Tips: सर्दियों में बढ़ते डैंड्रफ से परेशान?, तो आज ही अपनाएं ये टिप्स

India News(इंडिया न्यूज़), Dandruff Tips: सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बेहद आम है। इससे ना केवल बालों की सुंदरता को कम होती है बल्कि बाल तेजी से कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते है। इस समस्या से निजात पाने के लिए यहां कुछ सरल टिप्स दी गई हैं जो आपके बालों को स्वस्थ और डैंड्रफ-फ्री बना सकती हैं..

अच्छे शैम्पू को चुनें

एक अच्छे डैंड्रफ कंट्रोल शैम्पू का चयन करें। डैंड्रफ से निजात के लिए एंटी डैंड्रफ सैंपू का इस्तेमाल करें।

समय पर धुलें बाल

बालों को नियमित रूप से धोना बहुत जरूरी है। इससे बालों की सफाई बनी रहती है और डैंड्रफ की समस्या कम होती है।

तेल से करें मालिश 

नियमित तेल मालिश से न केवल बालों का टूटना कम होता है, बल्कि यह डैंड्रफ को भी कम कर सकता है।

नेम के पत्तों का उपयोग करें

नीम के पत्तों को पीसकर उनका रस निकालें और इसे बालों में लगाएं। नीम की एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकते हैं।

बालों को धूप में सुखाएं

बालों को धूप में सुखाने से बालों की मरम्मत होती है और डैंड्रफ की समस्या में सुधार हो सकता है।

हेयर मास्क और कंडीशनर का उपयोग

हेयर मास्क और कंडीशनर से बालों को मोइस्चराइज़ करें, जिससे यह डैंड्रफ की समस्या से बच सकते हैं।

यदि ये टिप्स नियमित रूप से अपनाई जाएं, तो बालों से डैंड्रफ को कम करने में सहारा मिल सकता है।

येे भी पढ़ें-COVID: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 5 नए मामले..बढ़ा कोविड का खौफ

Chhattisgarh: हसदेव जंगल की कटाई मामले में एक दूसरे पर इल्जाम लगा रही बीजेपी और कांग्रेस, कौन है जिम्मेदार?

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular