India News(इंडिया न्यूज़), Cyber Fraud: गुजरात से साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को 1-2 लाख का नहीं, बल्कि 6 लाख का चूना लगा है। इस स्कैम में यूजर्स को फंसाने के लिए Youtube Video को लाइक करने के बदलने रुपये कमाने का झांसा दिया फिर उसके बाद अकाउंट से 6 लाख रुपये से ज्यादा उड़ा लिए। जिसमें व्यक्ति को पार्ट टाइम नौकरी का लालच दिया। इस साइबर स्कैम के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है।
गुजरात के रहने वाले 36 साल के दीपक एक साइबर फ्रॉड के शिकार हो गया। साबर फ्रॉड में दीपक की मेहनत की कमाई के 6 लाख रुपये उड़ा लिए हैं। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करा दी है, जिसमें पीड़ित ने बताया है कि उनको एक अनजान नंबर से WhatsApp पर मैसेज आया और उस लालच में वे फंस गए। हाई रिटर्न का लालच विक्टिम के पास वॉट्सऐप के जरिए एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। इस पार्ट टाइम जॉब में यूजर्स को बड़ी ही आसानी से कमाई का मौका मिल रहा था।
पार्ट टाइम जॉब के वर्क प्रोफाइल में यूजर्स को बड़ा ही आसान काम बताया। इसमें यूजर्स को Youtube Video लाइक करना था। हर एक लाइक पर एक टास्क कंप्लीट होता है और हर एक टास्क पर पेमेंट मिलनी थी।
ये स्कैम 3 हफ्ते तक चला। इस स्कैम के दौरान पीड़ित ने अपने अकाउंट से 6.12 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने टास्क से बोनस जीते और जब उन्हें अपने बैंक में ट्रांसफर कराने के लिए कहा, तो वो ऐसा नहीं कर पाया। विक्टिम को फिर समझ आ गया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया हैं। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more: WhatsApp यूजर्स का निजी डाटा अब शेयर होगा सरकार के पास, जानें वजह