Saturday, July 27, 2024
Homeकाम की बातColours and Astrology: सोमवार के दिन पहनना चाहिए इस रंग कपड़े, रूके...
Homeकाम की बातColours and Astrology: सोमवार के दिन पहनना चाहिए इस रंग कपड़े, रूके...

Colours and Astrology: सोमवार के दिन पहनना चाहिए इस रंग कपड़े, रूके हुए कार्य होंगे पूरे

India News (इंडिया न्यूज़) Colours and Astrology: सनातन धर्म ग्रंथों के अनुसार सप्ताह के हर एक दिन का स्वामी 1 ग्रह होता है। उसके शुभ प्रभाव के लिए उस ग्रह के मुताबिक विशेष रंग के कपड़े पहनने चाहिए। जिससे दोष आपकी जिंदगी से दूर रहे। साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की सोमवार के दिन किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए । साथ ही इस दिन किस देवी-देवता की पूजा अर्चना करनी चाहिए।

सोमवार के दिन किस देवी-देवता की करनी चाहिए पूजा?

सोमवार की दिन भगवान शिव का दिन होता है। इस दिन माता पार्वती और भगवान की पूजा अर्चना करनी चाहिए। हर सोमवार शिवलिंग की पूजा जरूर करें। इस दिन भगवान शिव जी ने अपने मस्तष्क पर चंद्र का घारण किया था। इसी वजह से इस दिन शिवजी की पूजा की जाती है।

सोमवार को किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए?

सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्रदेव का होता है। इस दिन सफेद और सफेद धारियों वाले कपड़े, क्रीम, आसमानी चमकीला, सिल्वर, पीच,बेबी पिंक और हल्का पीला रंग के कपड़े पहनने चाहिए। ऐसा करने से मन को शांति मिलती है। जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है।

Also Read: PM Modi Inaugurates Atal Setu Bridge: अटल सेतु पर पीएम मोदी के वीडियो पर…

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular