India News( इंडिया न्यूज ) Best car: बीता हुआ महीना कार निर्माताओं के लिए काफी बेहतरीन रहा है। जिसको जेखते हुए दिवाली के बाद भी सभी कंपनीयों को खासी उम्मीदें हैं। इस बार के त्योहार को देखते हुए लगभग 18% फीसदी ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। जो की तकरीबन पिछले साल 8.65 लाख यूनिट्स थी, वो लगभग इस त्योहार में 10 लाख यूनिट्स के आसपास हो सकती है। इसी क्रम में सेडान सेग्मेंट में टॉप 5 कारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बेहतर माइलेज, कम कीमत और स्पेस के चलते इन कारों ने धमाल मचा दिया है। आइए देखते हैं लिस्ट
5. इस लिस्ट में नंबर पांच पर है Skoda Slavia जो इस देश में बेची जानी वाली 5 वीं सेडान बनी है। बीते हुए महीने में कुल 1,943 यूनिट्स के इस कार की बिक्री में 41% का इजाफा हुआ है। जो पिछले साल अक्टूबर में सिर्फ 1,376 यूनिट्स थी।
4. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Hyundai Verna है जिसने अक्टूबर महीने में कुल 2,313 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के 2,179 यूनिट्स के मुकाबले 6% ज्यादा है.
3. इस सिस्ट में तीसरे नंबर पर Honda Amaze का नाम आता है। जिसके बिक्री में 47% की गिरावट देखी गई है, इसके बावजूद ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जानी वाली सेडान बनी है। इसके कुल 2,890 यूनिट्स की बिक्री की गई जो कि पिछले साल अक्टूबर में 5,443 यूनिट्स थी।
2. इस सिस्ट में दूसरे नंबर पर Hyundai Aura का नाम आता है। जिसके बिक्री में भी 4% गिरावट आई और कंपनी ने इसके कुल 4,096 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल कुल 4,248 यूनिट्स थी।
1. इस लिस्ट में पहले नंबर पर Maruti Dzire का नाम आता है। जिसने हमेशा की तरह सेल्स चार्ट में टॉप किया है, इस साल इसके कुल 14,699 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल में बेचे गए 12,321 यूनिट्स के मुकाबले 19% ज्यादा है।
Also Read: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में डायरिया का कहर, बच्ची की मौत, कई…