India News ( इंडिया न्यूज ), Amazon Offer: अमेजन अपने कई प्लान विकल्पों के साथ लोगों को प्राइम की सदस्यता प्रदान करता है। जिसमें यूजर्स से 1 महीनें के लिए 299 रूपये, 3 महीनें के लिए 599 रूपये और 1 साल के लिए 1499 रूपये चार्ज किया जाता है। इसके साथ एक प्लान है प्राइम लाइट, जिसे जून में 999 रूपये के मूल्य से लॉन्च किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक अमेजन ने इस प्लान की कीमत में कुछ बदलाव किए हैं।
बते दें कि प्राइम लाइट मेंमबरशिप को 999 रूपये में लॉन्च किया गया था। यह नियमित प्राइम सदस्यता के मुकाबले थोड़े कम लाभ के साथ आता है। अमेजन ने इस प्लान के मूल्य में कटौती करते हुए 799 रूपये में लिस्ट कर दिया है। इस कीमत के अमुसार मेंमबरशिप के मुल्यों में 200 रूपये कम किए गए हैं। तो वहीं अन्य मेंमबरशिप की कीमत बगैर बदलाव के बनी हुई हैं।
अमेजन ने इस प्लान में ग्राहकों को लाभ देने के लिए बदलाव किए हैं। पहले यह सिर्फ दो दिन की मुफ्त डिलीवरी देता था। मगर इस नए प्लान के आने से इस योजना में एक दिन की डिलीवरी, दो दिन की डिलीवरी, डिलीवरी और एक ही दिन की डिलीवरी जासी सुविधा इसमें शामिल हैं।
Read More: