India News (इंडिया न्यूज़) AI Voice Clone Fraud: आपने अभी तक AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए डीपफेक वीडियो और फोटो के बारे में बहुत सुना होगा। लेकिन क्या आप AI Voice Clone Fraud के बारे में जानते है। बताते चले कि बाजार में नया तरिका आ गया है। जिसके जरिए आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। जिसमें स्कैमर्स आपके दोस्त, रिश्तेदार, माता-पिता या भाई-बहन की आवाज निकाल कर आपके साथ ठगी कर सकते है। और आपको पता भी नहीं चलेगा।
बचने के लिए क्या करे?
अगर आप AI Voice Clone Fraud से बचना चाहते है तो आपको AI Voice Clone Fraud से सावधान होना पड़ेगा। चलिए जानते है इससे कैसे बचा जा सकता है। अगर आप AI Voice Clone Fraud से बचना चाहते है तो आपको अपनी आवाज के सैंपल ऑनलाइन नहीं रखने चाहिए। इस तरह की पेंनिक करने वाली कॉल आए तो कॉल करने वाले को डायरेक्ट उसके नंबर पर कॉल करते बात करें। उसका परिचय लें। परिचित व्यक्ति को कॉल करके पूरा मामलाजान लें। और तुरंत पैसे ट्रांसफर करने से बचने की कोशिश करें।