Monday, May 20, 2024
HomeJOB/Tech/EducationIphone: 16 हजार फीट की उंचाई पर उड़ रहा हवाई जहाज से...
HomeJOB/Tech/EducationIphone: 16 हजार फीट की उंचाई पर उड़ रहा हवाई जहाज से...

Iphone: 16 हजार फीट की उंचाई पर उड़ रहा हवाई जहाज से गिरा iphone, नहीं आया एक भी स्क्रैच

अक्सर iPhone के फीचर्स को लेकर आपने कई खबरें पढ़ी होंगी, आज ड्यूरेबिलिटी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जानकारी के अनुसार, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए जहाज से एक iPhone अचनाक बाहर चला गया, जब उसे खोजा गया, तो वह एकदम ठीक-ठाक स्थाति में था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone की कंडिशन एकदम ठीक है,  इसको लेकर फोटो भी सामने आई हैं, फोटो देखकर पता चलता है कि उस आईफोन पर एक भी स्क्रैच नहीं आया है।

Alaska Airlines से गिरा iPhone

आपको बता दें कि, यह हादसा उस समय हुआ जब Alaska Airlines ASA 1282 फ्लाइट अपना सफर पूरा कर रही थी, वह पुर्तगाल के Oregon शहर से कैलिफोर्निया से Ontario शहर के लिए जा रही थी, इस दौरान 16 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक विंडो टूट गई।

इसके बाद उड़ रहे हवाई जहाज से बहुत सा सामान बाहर हवा में निकलने लगा, इसमें iphone भी शामिल था, इसके बाद यह iPhone सड़क किनारे अच्छी कंडिशन में पड़ा नजर आया, इसपर स्क्रीन प्रोटेक्टर और इसका कवर अच्छी कंडिशन में था, इसको लेकर ट्वीट भी सामने आया है।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular