India News CG (इंडिया न्यूज़), CG Schools: मुख्यमंत्री विष्णुदेव राय के निर्देश पर अब स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे। शाला प्रवेश उत्सव भी 18 जून की बजाय 26 जून को आयोजित किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से पालक और शिक्षक संगठन लगातार छुट्टियां बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
मूल रूप से ग्रीष्मकालीन अवकाश 17 जून तक था। लेकिन भीषण गर्मी के चलते सरकार ने फैसला लिया कि स्कूली गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
शिक्षक संगठनों ने लगातार मुख्यमंत्री से गर्मी की आंधी से निपटने के लिए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का आग्रह किया था। उनकी मांगों पर गौर करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
इस फैसले से अभिभावक काफी राहत महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और सरकार का यह निर्णय स्वागतयोग्य है।
Also Read: