India News(इंडिया न्यूज़), Winter Precautions: इन दिनों छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार बढ़ती ही जा रही है। उत्तरी इलाकों में तो पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में हम अकसर ठंड से बचने के लिए घर के अंदर अंगीठी जला बैठते है। लेकिन, इनके इस्तेमाल में थोड़ी सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि कभी भी बंद कमरे में अंगीठी नहीं जलानी चाहिए, क्योंकि आग से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड जानलेवा हो सकती है।
लोग अक्सर बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोते है। लेकिन ऐसा करना हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। डॉक्टरों के मुताबिक बंद कमरे में अंगीठी का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है। इससे निकलने वाली जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बेहोशी का कारण बन सकती है। इसकी अधिकता से सांद्रण स्तर कम होने के कारण मैौत भी हो सकती है।
सीएचसी मानिकपुर में तैनात डॉ. अजय ने बताया कि यदि बगीचे या खुले स्थान पर अंगीठी जलाई जाए तो इसका ज्यादा असर नहीं होता है। उन्होंने आगे बताया कि इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड बनता है। जो एक खतरनाक गैस है, अगर यह खुले क्षेत्र में जाए तो ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती है।
ये भी पढ़ें- COVID New Varient: भारत में पांव पसार रहा JN.1, 9 दिन में डबल हुए…