India news (इंडिया न्यूज़), Rajkumar Kohli Passes Away: बॉलीवुड इंडस्टी से एक बुरी खबर सामने आई है। बाॅलीवुड के मशहूर निर्देशक राजकुमार कोहली नहीं रहे। 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। कहा जा रहा है कि उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है। राजकुमार कोहली ने ‘जानी दुश्मन’ से लेकर ‘राज तिलक’ और ‘बदले की आग’ तक कई मशहुर फिल्में बनाई हैं। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री शौक में डूबी है।
नहाते समय आया हार्ट अटैक
बता दें कि डायरेक्टर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, राज कुमार कोहली नहाने गए हुए थे, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बेटे अरमान कोहली दरवाजा तोड़कर अंदर गए, जहां उनके पिता बेहोश पड़े हुए थे। वे उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
राजकुमार कोहली ने बनाई कई मशहुर फिल्में
राजकुमार कोहली बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे 1966 की फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ और 1970 के दशक की दारा सिंह स्टारर फिल्म ‘लुटेरा’ का निर्देशन करने के लिए प्रसिद्ध थे। पॉपुलर फिल्मों में नागिन (1976), जानी दुश्मन (1979), बदले की आग, नौकर बीवी का और राज तिलक (1984) जैसी कलाकारों वाली फिल्में भी शामिल हैं। साथ ही बता दें कि उनकी फिल्मों में अक्सर सुनील दत्त, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और एक्ट्रेस रीना रॉय और अनीता राज जैसे एक्टर होते थे।
Read More: