होम / ‘पैन-इंडियन फिल्मों’ को लेकर बोले अभिषेक बच्चन,’यह कहना गलत होगा कि बॉलीवुड किसी के पीछे है’

‘पैन-इंडियन फिल्मों’ को लेकर बोले अभिषेक बच्चन,’यह कहना गलत होगा कि बॉलीवुड किसी के पीछे है’

• LAST UPDATED : April 26, 2022

इंडिया न्यूज़, मुंबई : 

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों (South Movies) की टक्कर पर अभिषेक बच्चन ने बयान (Abhishek Bachchan’s Statement) दिया है। अखिल भारतीय फिल्मों को लेकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में इस समय बेहद खूबसूरत समय चल रहा है। इन दिनों पूरे देश में साउथ सिनेमा (South Movies) का दबदबा है। बॉलीवुड के स्टार-सुपरस्टार्स ने भी कई बार साउथ की फिल्मों और उनके कंटेंट की तारीफ की है।

पिछले कुछ समय से जिस तरह दक्षिण की फिल्में हिंदी फिल्मों (Hindi Movies) में हैं। हिंदी फिल्म उद्योग उन्हें बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ रहा है और अपने झंडे गाड़ रहा है, कई लोग बॉलीवुड को यह भी बता रहे हैं कि वे केवल दक्षिण की फिल्मों की नकल करते हैं और उनमें रीमेक बनाते हैं।

इस दौरान साउथ स्टार किच्छा सुदीप का भी एक बयान सामने आया जिसमें वह हिंदी भाषा के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं अब ऐसे में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की इस टक्कर पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने बयान दिया है। अखिल भारतीय फिल्मों को लेकर अभिषेक बच्चन ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में इस समय बेहद खूबसूरत समय चल रहा है।

साउथ वेज बॉलीवुड फिल्मों पर बोले अभिषेक बच्चन

साउथ की फिल्मों की सफलता के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, “मैं फिल्मों को इस मायने में वर्गीकृत करने वालों में से कभी नहीं रहा।” यह बहुत सरल है, कि अच्छी फिल्में अच्छा करती हैं और बुरी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं, जिसके कारण उनकी आलोचना भी की जाती है।

अभिषेक का मानना ​​है कि हर फिल्म इंडस्ट्री में दिलचस्प कंटेंट तैयार किया जा रहा है। आप ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘सूर्यवंशी’ भूल गए! इन फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि अंत में हम सभी जानते हैं कि क्या आपकी फिल्में दर्शकों को लुभाने में कामयाब होती हैं? क्या आप दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं? यही एकमात्र चीज है जो मायने रखती है।

फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत अच्छा समय है

अभिषेक ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि कोई खास तरह का सिनेमा है या नहीं, लेकिन जैसा मैंने पहले कहा, अच्छी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं और बुरी फिल्में नहीं। मुझे खुशी है कि ये फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

मुझे खुशी है कि थिएटर फुलहाउस शो कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत अच्छा समय है। अभिषेक ने आगे कहा कि वह इस ‘पैन-इंडियन’ का मतलब नहीं समझते हैं। इस पर उनकी कोई आस्था नहीं है।

‘पैन-इंडिया’ पर अभिषेक बच्चन ने क्या कहा?

उन्होंने कहा- ‘आखिर इसका क्या मतलब है? क्या हम इसे किसी अन्य उद्योग के लिए उपयोग करते हैं? बिल्कुल भी नहीं। हमें अपना सिनेमा पसंद है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किस भाषा में है। अभिषेक ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड कंटेंट के मामले में किसी से पीछे है, या किसी से कम है। अभिषेक ने कहा- ‘हम सब भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें : निधि झा ने किया यश संग शादी की तारीख का एलान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox