India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दुर्मी गांव में शनिवार देर रात नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर में आग लगा दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि घटना धौड़ाई थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। धौरई थाना क्षेत्र के दुर्मी गांव में बड़ी संख्या में नक्सली टावर में आग लगाने पहुंचे थे। रात के अंधेरे में माओवादियों ने टावर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।
Also Read- Chhattisgarh बीजापुर में IED विस्फोट में एक व्यक्ति घायल
इससे पहले 27 मई को नक्सलियों ने नारायणपुर के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के गौरीडांड और चमेली गांव में निर्माणाधीन दो मोबाइल टावर में आग लगा दी थी। 25 मई को बीजापुर के जप्पेमरका और कामकानार के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे।
बस्तर में जवानों के बढ़ते दबाव और पुलिस-नक्सली मुठभेड़ से डरे माओवादी दहशत में आकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के चलते अब तक 100 से ज्यादा माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं।
Also Read- Chhattisgarh सीएम का बड़ा एक्शन, मुख्यमंत्री ने ऑफिस में फायर ब्रिगेड उपकरणों के निरीक्षण…